बड़ी खुशखबरी! जल्द पूरा होगा भारत में 6G का सपना, अब गांव से लेकर शहर तक दौड़ेगा हाई स्पीड इंटरनेट, जानिए कब मिलेगी ये सुविधा?

Edited By Updated: 18 Sep, 2025 11:42 AM

good news 6g service coming to india by 2030

भारत में जल्द ही 6G इंटरनेट का सपना पूरा होने जा रहा है। IIT हैदराबाद ने 6G टेक्नोलॉजी में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए इसका प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार यह नई तकनीक 2030 तक देश में लॉन्च हो सकती है जिससे भारत की डिजिटल दुनिया पूरी...

नेशनल डेस्क। भारत में जल्द ही 6G इंटरनेट का सपना पूरा होने जा रहा है। IIT हैदराबाद ने 6G टेक्नोलॉजी में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए इसका प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार यह नई तकनीक 2030 तक देश में लॉन्च हो सकती है जिससे भारत की डिजिटल दुनिया पूरी तरह बदल जाएगी।

क्या है 6G प्रोटोटाइप की खासियत?

IIT हैदराबाद के बनाए गए इस प्रोटोटाइप में कई खास बातें हैं:

PunjabKesari

एडवांस्ड एंटेना: इसमें मैसिव MIMO एंटीना का इस्तेमाल किया गया है जो बहुत ही मजबूत कनेक्टिविटी देगा।

सैटेलाइट सपोर्ट: यह LEO और GEO सैटेलाइट से भी जुड़ सकेगा जिससे समुद्र और पहाड़ों जैसे दूर-दराज के इलाकों में भी तेज इंटरनेट मिलेगा।

7 GHz बैंड: यह प्रोटोटाइप 7 GHz बैंड पर काम करेगा जो 5G से भी ज्यादा तेज और भरोसेमंद माना जाता है।

टेलीकम्युनिकेशन एक्सपर्ट प्रोफेसर किरण कुची के मुताबिक 6G सिर्फ 'तेज 5G' नहीं होगा बल्कि यह एक ऐसा नेटवर्क होगा जो हर जगह कनेक्टिविटी देगा चाहे वह शहरी इलाका हो या दूर-दराज का गांव।

PunjabKesari

क्यों है 6G भारत के लिए खास?

यह तकनीक केवल तेज इंटरनेट तक सीमित नहीं होगी बल्कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) जैसे क्षेत्रों में क्रांति लाएगी। 6G आने के बाद ये चीजें संभव हो सकेंगी:

स्मार्ट डिवाइस: घर के सभी डिवाइस बिना किसी रुकावट के काम करेंगे।

ऑटोमेटेड गाड़ियां: ड्राइवर के बिना चलने वाली गाड़ियां और भी सुरक्षित हो जाएंगी।

PunjabKesari

शिक्षा और स्वास्थ्य: गांव के स्कूलों से लेकर अस्पतालों तक हर जगह सुपर-फास्ट इंटरनेट मिलेगा।

आपदा प्रबंधन: किसी भी आपदा के दौरान राहत कार्यों को और भी तेजी से किया जा सकेगा।

कब तक मिलेगी 6G सर्विस?

मोबाइल टेक्नोलॉजी हर दस साल में बदलती है। 5G पर काम 2010 में शुरू हुआ था और 2022 में भारत में लॉन्च हुआ। इसी तरह 6G पर काम 2021 में शुरू हुआ है और उम्मीद है कि 2029 तक इसके वैश्विक मानक (ग्लोबल स्टैंडर्ड) तय हो जाएंगे। अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो 2030 तक भारत में 6G की सर्विस शुरू हो जाएगी जिससे हमारा देश दुनिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकेगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!