Google ने बदल ली अपनी पहचान! अब AI के युग को दिखाएगा नया 'G' लोगो

Edited By Updated: 30 Sep, 2025 01:23 PM

google suddenly launched a new g logo

टेक दिग्गज गूगल ने अपनी पहचान को एक नया रंग दिया है। कंपनी ने अपने सिग्नेचर 'G' लोगो के डिजाइन को अपडेट कर दिया है। यह बदलाव केवल एक मामूली ग्राफिक अपडेट नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के नए युग में कंपनी के बड़े ट्रांसफॉर्मेशन का संकेत है।...

नेशनल डेस्क। टेक दिग्गज गूगल ने अपनी पहचान को एक नया रंग दिया है। कंपनी ने अपने सिग्नेचर 'G' लोगो के डिजाइन को अपडेट कर दिया है। यह बदलाव केवल एक मामूली ग्राफिक अपडेट नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के नए युग में कंपनी के बड़े ट्रांसफॉर्मेशन का संकेत है। अब यह नया लोगो गूगल की सभी सेवाओं और प्लेटफॉर्म पर दिखाई देगा।

कैसा है गूगल का नया लोगो?

गूगल का पुराना 'G' लोगो जो 2015 से इस्तेमाल हो रहा था अब बदल गया है। नया लोगो पिछले 10 साल के डिजाइन से अलग अधिक आधुनिक और चमकदार है।

ब्राइट लुक: नए लोगो को एक ब्राइट (Bright) और 4-कलर ग्रेडिएंट लुक दिया गया है। कंपनी ने साफ किया है कि लोगो का लुक बदला है लेकिन इसका डिजाइन गूगल की पहचान बन चुकी ब्लू, रेड, येलो और ग्रीन की 4-कलर आइडेंटिटी से ही जुड़ा हुआ है।

PunjabKesari

कब हुआ लॉन्च 

इसी साल गूगल ने सबसे पहले इस लोगो को अपनी सर्च (Search) सेवा में इस्तेमाल करना शुरू किया था और अब इसे गूगल ब्रांड की पहचान के तौर पर हर जगह इस्तेमाल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: तालिबान ने महिलाओं की जिंदगी पर लगाए क्रूर प्रतिबंध, स्कूल, जिम और नौकरी सब कुछ... जानें क्या-क्या हो चुका है बंद?

AI के दौर में गूगल की नई पहचान

गूगल का मानना है कि यह नया और ब्राइट लोगो कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में प्रवेश करने की झलक है।

PunjabKesari

AI का प्रतीक 

कंपनी पिछले कुछ समय से AI को लेकर काफी आक्रामक रही है और लगातार नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है। यह लोगो उसी AI-केंद्रित भविष्य की ओर इशारा करता है जहां कंपनी अपनी पुरानी पहचान के साथ AI के युग में ट्रांसफॉर्म हो रही है।

यह भी पढ़ें: Oman Rial vs Indian Rupee: ओमान में कमाओ, भारत में लखपति बन जाओ, जानें क्यों इतनी मजबूत है ये करेंसी?

उत्पादों में इस्तेमाल 

इस नए लोगो का इस्तेमाल गूगल सर्च के बाद जेमिनी स्पार्क (Gemini Spark) जैसे AI प्रोडक्ट्स में किया गया था। आने वाले समय में यह गूगल के सारे प्रोडक्ट्स, सर्विसेस और प्लेटफॉर्म पर नजर आने लगेगा।

PunjabKesari

AI रेस में गूगल की मजबूत स्थिति

एक समय ऐसा लग रहा था कि AI की दौड़ में गूगल पिछड़ सकती है लेकिन कंपनी ने एक के बाद एक प्रोडक्ट्स और सर्विसेस लॉन्च कर अपनी जगह मजबूत कर ली है। सर्च में AI मोड लाकर गूगल, ChatGPT समेत दूसरे AI चैटबॉट्स को कड़ी टक्कर दे रहा है।

कंपनी के जेमिनी समेत दूसरे AI टूल्स का भी यूजर्स बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं। यह लोगो चेंज कंपनी की AI के क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ को दुनिया को दिखाने का एक प्रतीकात्मक तरीका है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!