Breaking




Google की Chrome यूजर्स को वॉर्निंग! तुरंत हटाएं ये 16 एक्सटेंशन, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 03 Mar, 2025 09:45 AM

google warning to chrome users remove these 16 extensions immediately

आजकल लोग अपने ब्राउजर को ज्यादा स्मार्ट और तेजी से काम करने वाला बनाने के लिए एक्सटेंशन इंस्टॉल करते हैं। कुछ एक्सटेंशन बहुत फायदेमंद होती हैं क्योंकि ये एक क्लिक में ही बड़ा काम आसान बना देती हैं। लेकिन कभी-कभी ये आपकी सुरक्षा के लिए खतरा भी बन...

नेशनल डेस्क। आजकल लोग अपने ब्राउजर को ज्यादा स्मार्ट और तेजी से काम करने वाला बनाने के लिए एक्सटेंशन इंस्टॉल करते हैं। कुछ एक्सटेंशन बहुत फायदेमंद होती हैं क्योंकि ये एक क्लिक में ही बड़ा काम आसान बना देती हैं। लेकिन कभी-कभी ये आपकी सुरक्षा के लिए खतरा भी बन सकती हैं। अब Google ने Chrome यूजर्स के लिए एक वॉर्निंग जारी की है। कंपनी ने 16 एक्सटेंशंस की एक लिस्ट दी है जो आपके डेटा को खतरे में डाल सकती हैं। Google ने यूजर्स से कहा है कि अगर आपके ब्राउजर में ये एक्सटेंशन हैं तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दें।

इन एक्सटेंशंस से क्या खतरा है?

Google ने बताया है कि स्क्रीन कैप्चर, एड ब्लॉकिंग और इमोजी कीबोर्ड जैसे टूल्स वाली ये एक्सटेंशंस ब्राउजर में खतरनाक स्क्रिप्ट डाल सकती हैं। इससे यूजर्स का डेटा चोरी हो सकता है और सर्च-इंजन फ्रॉड जैसी घटनाएं हो सकती हैं।

🔹 GitLab थ्रेट इंटेलिजेंस की एक रिपोर्ट के अनुसार:

➤ दुनियाभर में करीब 32 लाख लोग इन एक्सटेंशंस का इस्तेमाल कर रहे थे।
➤ हैकर्स ने इन एक्सटेंशंस को हाईजैक कर लिया है जिससे वे यूजर्स का डेटा चुरा सकते हैं।
➤ इसके बाद Google को यूजर्स को चेतावनी जारी करनी पड़ी।

PunjabKesari

 

 

तुरंत हटा दें ये एक्सटेंशंस!

Google ने जिन एक्सटेंशंस को खतरनाक बताया है उनकी लिस्ट यह है:

1️⃣ Blipshot
2️⃣ Emojis (Emoji Keyboard)
3️⃣ कलर चेंजर फॉर यूट्यूब
4️⃣ वीडियो इफेक्ट्स फॉर यूट्यूब एंड ऑडियो इनहैंसर
5️⃣ थीम्स फॉर क्रोम एंड यूट्यूब
6️⃣ पिक्चर इन पिक्चर
7️⃣ Mike Adblock für Chrome
8️⃣ सुपर डार्क मोड
9️⃣ Emoji Keyboard Emojis for Chrome
🔟 Adblocker for Chrome (NoAds)

 

यह भी पढ़ें: भारतीय जवान के प्यार में पागल हुई Pakistani युवती, मोहब्बत के लिए पार की सीमा और फिर जो हुआ...

 

1️⃣1️⃣ Adblock for You
1️⃣2️⃣ Adblock for Chrome
1️⃣3️⃣ निंबल कैप्चर
1️⃣4️⃣ KProxy
1️⃣5️⃣ पेज रिफ्रेश
1️⃣6️⃣ Wistia Video Downloader और WAToolkit

PunjabKesari

 

 

अगर आपके ब्राउजर में इनमें से कोई भी एक्सटेंशन है तो उसे तुरंत हटा दें।

Google ने दी यह सलाह

Google ने यूजर्स को सुरक्षित रहने के लिए कुछ अहम सलाह दी हैं:

➤ अगर आपके ब्राउजर में ये एक्सटेंशंस हैं तो उन्हें तुरंत डिलीट करें।
➤ अपने सिस्टम को एक अच्छे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से स्कैन करें।
➤ भविष्य में कोई भी एक्सटेंशन इंस्टॉल करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यू चेक करें।
➤ क्रोम वेब स्टोर पर सिर्फ ट्रस्टेड डेवेलपर्स के एक्सटेंशंस ही इंस्टॉल करें।

Google ने कहा है कि इन खतरनाक एक्सटेंशंस को Chrome Web Store से हटा दिया गया है। लेकिन अगर आपने पहले से इन्हें इंस्टॉल कर रखा है तो आपको इन्हें मैन्युअली डिलीट करना होगा।

कैसे हटाएं एक्सटेंशन?

अगर आप नहीं जानते कि Chrome ब्राउजर से एक्सटेंशन कैसे हटाएं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:

1️⃣ Chrome ब्राउजर खोलें
2️⃣ ऊपर दाईं ओर (तीन डॉट्स) पर क्लिक करें
3️⃣ "More tools" (अधिक उपकरण) में जाएं
4️⃣ "Extensions" (एक्सटेंशंस) पर क्लिक करें
5️⃣ जिस एक्सटेंशन को हटाना है, उसके नीचे "Remove" (हटाएं) पर क्लिक करें
6️⃣ "Confirm" (पुष्टि करें) पर क्लिक करें

बस! आपका ब्राउजर अब सुरक्षित हो गया है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!