भारतीय जवान के प्यार में पागल हुई Pakistani युवती, मोहब्बत के लिए पार की सीमा और फिर जो हुआ...

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 03 Mar, 2025 09:23 AM

pakistani girl fell madly in love with an indian soldier crossed the border

जम्मू-कश्मीर में एक सीआरपीएफ जवान और पाकिस्तान की लड़की की शादी की खूब चर्चा हो रही है। सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद ने पाकिस्तान की मनेल खान से निकाह किया। अब उनकी पत्नी पाकिस्तान से भारत आकर जम्मू के भलवाल गांव में अपने ससुराल पहुंची हैं। इस शादी की...

नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर में एक सीआरपीएफ जवान और पाकिस्तान की लड़की की शादी की खूब चर्चा हो रही है। सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद ने पाकिस्तान की मनेल खान से निकाह किया। अब उनकी पत्नी पाकिस्तान से भारत आकर जम्मू के भलवाल गांव में अपने ससुराल पहुंची हैं। इस शादी की चर्चा पूरे गांव में हो रही है वहीं खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं और मनेल खान की हर गतिविधि पर नजर रख रही हैं।

कौन हैं मुनीर अहमद और मनेल खान?

मुनीर अहमद जम्मू के भलवाल गांव के रहने वाले हैं और इस समय रियासी जिले के शिव खोरी में सीआरपीएफ में तैनात हैं। मनेल खान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट जिले के गुजरांवाला के कोटली फकीर चंद की रहने वाली हैं। मनेल के पिता का नाम मोहम्मद असगर खान है।

कैसे हुई इनकी शादी?

मुनीर और मनेल की शादी 24 मई 2023 को हुई थी। वीजा न मिलने के कारण यह निकाह देरी से हुआ इसलिए दोनों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह किया। अब जब मनेल को 15 दिन का वीजा मिला तो वह अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंचीं।

PunjabKesari

 

 

कैसे हुआ ससुराल में स्वागत?

जैसे ही मनेल बॉर्डर पार कर भारत पहुंची उनके ससुराल वाले पहले से वहां इंतजार कर रहे थे। बॉर्डर पर परंपरागत तरीके से उनका स्वागत किया गया और फिर वे जम्मू के भलवाल गांव आ गईं। जब गांव वालों को इस बारे में पता चला तो लोगों की भीड़ मनेल को देखने के लिए उमड़ पड़ी।

 

यह भी पढ़ें: चूल्हे के पास Reel बना रही महिला के दुपट्टे में अचानक लगी आग, खौफनाक मंजर Video में कैद

 

खुफिया एजेंसियां सतर्क

मनेल कानूनी रूप से भारत आई हैं लेकिन फिर भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पुलिस का कहना है कि हम उनकी हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं क्योंकि मामला दो देशों से जुड़ा हुआ है। हालांकि मुनीर के परिवार का कहना है कि उनकी बहू सभी एजेंसियों की अनुमति के बाद ही भारत आई हैं।

पाकिस्तानी बहू ने बनाया भारतीय खाना

मनेल ने अपने ससुराल में राजस्थानी खाना बनाकर परिवार को खिलाया जिससे उनका परिवार काफी खुश हुआ। फिलहाल अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 15 दिन बाद मनेल का वीजा बढ़ता है या उन्हें वापस पाकिस्तान लौटना पड़ेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!