Edited By Parveen Kumar,Updated: 19 Sep, 2025 10:47 PM

दिवाली से पहले केंद्र सरकार 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दे सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई 2025 के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की घोषणा त्योहारी सीजन के दौरान की जा सकती है। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 55%...
नेशनल डेस्क: दिवाली से पहले केंद्र सरकार 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दे सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई 2025 के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की घोषणा त्योहारी सीजन के दौरान की जा सकती है। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिल रहा है। संभावना जताई जा रही है कि सरकार इसे 3 प्रतिशत बढ़ाकर 58% कर सकती है।
दिवाली पर DA बढ़ोतरी का ऐलान संभव
सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाती है। जनवरी 2025 की बढ़ोतरी पहले ही हो चुकी है, लेकिन जुलाई की वृद्धि पर अब तक फैसला नहीं हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार दिवाली के मौके पर इस बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है, जिससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत मिलेगी।
क्यों हो सकती है इस बार बढ़ोतरी?
विशेषज्ञों के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों में महंगाई में थोड़ी नरमी आई है। इसके आधार पर महंगाई भत्ते में 3% तक की बढ़ोतरी संभव है। यह बढ़ोतरी औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) पर आधारित होती है, जिसे लेबर ब्यूरो हर महीने जारी करता है।
कैसे तय होता है महंगाई भत्ता?
महंगाई भत्ता तय करने का फॉर्मूला 7वें वेतन आयोग के तहत तय किया गया है। इसका कैलकुलेशन इस प्रकार होता है: DA (%) = [(पिछले 12 महीनों का औसत CPI-IW – 261.42) ÷ 261.42] × 100
कितना बढ़ेगी सैलरी?
अगर सरकार 3% DA बढ़ाती है, तो एंट्री लेवल कर्मचारी, जिसकी बेसिक सैलरी ₹18,000 है, को अब तक ₹9,900 DA मिल रहा था। बढ़ोतरी के बाद उसे ₹10,440 DA मिलेगा, यानी हर महीने ₹540 की अतिरिक्त सैलरी। इस हिसाब से सालाना उसे लगभग ₹6,480 का फायदा होगा।