Government Schemes: मुफ्त इलाज, पक्का घर और लाखों का बीमा! मोदी सरकार की इन 10 योजनाओं ने मचाई धूम, देखें पूरी लिस्ट

Edited By Updated: 17 Sep, 2025 10:54 AM

government schemes these 10 schemes of the modi government created a stir

पीएम मोदी ने साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के युवाओं, महिलाओं व अन्य वर्गों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरु की हैं। इन योजनाओं से देश के गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं को काफी फायदा हुआ। आज पीएम मोदी का जन्मदिन है और इस मौके पर...

नेशनल डेस्क: देशभर  में आज यानि की 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से उन्होंने देश के गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक सरकारी मदद पहुंचाना और लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना है। आइए उनकी सरकार की प्रभावी 10 योजनाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिन्होंने आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाया है।

PunjabKesari

1. प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)

साल 2015 में शुरू हुई इस योजना का लक्ष्य 2029 तक देश के हर गरीब परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। अब तक 4.21 करोड़ से ज़्यादा घर बनाए जा चुके हैं। इस योजना के तहत सरकार ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों में आवास निर्माण के लिए आर्थिक सहायता देती है।

2. प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)

28 अगस्त 2014 को शुरू हुई इस योजना ने वित्तीय समावेशन को बढ़ावा दिया। इसके तहत गरीब और वंचित वर्ग के लोग "जीरो बैलेंस" पर बैंक खाता खोल सकते हैं। इन खातों में ओवरड्राफ्ट सुविधा, रुपे डेबिट कार्ड और 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी मिलता है। अगस्त 2025 तक 56.04 करोड़ से अधिक जन धन खाते खोले जा चुके हैं, जिनमें से 55% से ज़्यादा महिलाओं के नाम पर हैं।

3. अटल पेंशन योजना (APY)

यह योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन की गारंटी देती है। 18 से 40 वर्ष की आयु के लोग इस योजना में शामिल हो सकते हैं और अपनी जमा राशि के आधार पर 1,000 से 5,000 रुपये तक की मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। अप्रैल 2025 तक इस योजना से 7.65 करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं।

PunjabKesari

4. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY)

1 मई 2016 को शुरू हुई इस योजना का मकसद ग्रामीण और गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना था। इसका उद्देश्य महिलाओं को खाना पकाने के धुएं से होने वाली बीमारियों से बचाना है। मार्च 2025 तक इस योजना के तहत 10.33 करोड़ से अधिक कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

5. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)

9 मई 2015 को शुरू हुई यह योजना एक किफायती दुर्घटना बीमा है। 18 से 70 साल के व्यक्ति सिर्फ 20 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर पा सकते हैं। अब तक, 51.06 करोड़ से अधिक लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है।

6. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)

यह योजना 18 से 55 साल के व्यक्तियों के लिए एक जीवन बीमा है। 436 रुपये के सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है। यह देश की सबसे सस्ती बीमा योजनाओं में से एक है। 23.63 करोड़ से अधिक लोगों ने इस योजना में नामांकन कराया है।

7. आयुष्मान भारत योजना (AB-PMJAY)

23 सितंबर 2018 को शुरू हुई यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसके तहत, गरीब परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। हाल ही में 70 साल से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को इसमें शामिल किया गया है, जिससे लगभग 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को लाभ होगा। 34.7 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

PunjabKesari

8. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN)

24 फरवरी 2019 को शुरू हुई यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को सीधे आर्थिक मदद पहुंचाती है। पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की राशि तीन बराबर किस्तों में दी जाती है। यह योजना 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले 85% से अधिक भारतीय किसानों के लिए एक जीवन रेखा साबित हुई है।

9. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY)

यह योजना COVID-19 महामारी के दौरान शुरू हुई थी। इसके तहत देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को हर महीने 5 किलो मुफ्त अनाज दिया जाता है। इस योजना को अब अगले 5 सालों के लिए बढ़ा दिया गया है, ताकि कोई भी गरीब भूखा न सोए।

10. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

15 फरवरी 2024 को शुरू हुई यह योजना घरों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देती है। इसका उद्देश्य लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देना और बिजली बिल को कम करना है। सरकार सोलर पैनल लगाने के लिए 78,000 रुपये तक की सब्सिडी भी देती है। 10 मार्च 2025 तक, 10 लाख घरों में सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!