Edited By Mansa Devi,Updated: 30 Nov, 2025 02:17 PM

लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सत्ता पक्ष लोकतंत्र और संसदीय परंपरा एवं मर्यादा को खत्म करना चाहता है। सर्वदलीय बैठक में भाग लेने वाले गोगोई ने यह भी कहा कि संसद को...
नेशनल डेस्क: लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सत्ता पक्ष लोकतंत्र और संसदीय परंपरा एवं मर्यादा को खत्म करना चाहता है। सर्वदलीय बैठक में भाग लेने वाले गोगोई ने यह भी कहा कि संसद को "डिरेल करने" का प्रयास हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Mental Health Alert: सिर्फ 7 दिन सोशल मीडिया छोड़ने से कम होगा 24% डिप्रेशन, नई रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा, वायु प्रदूषण, मतदाता सूची की शुचिता सुनिश्चित करने, किसानों के मुद्दे और विदेश नीति पर चर्चा की मांग की है। गोगोई ने कहा, "लगता तो ऐसा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सत्ता पक्ष भारत के लोकतंत और संसदीय परंपरा एवं मर्यादा को खत्म करने पर तुला है।