पति करता रहा करवा चौथ की तैयारी, पीछे से बीवी को भगा ले गया आशिक, जानें क्या हुआ

Edited By Updated: 09 Oct, 2025 02:16 PM

gwalior pregnant woman kidnapped after firing in gujjar family house

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में तिघरा थाना क्षेत्र के गिर्जा गांव में 15 बदमाशों ने गुर्जर परिवार पर हमला कर 9 माह की गर्भवती अन्नू गुर्जर को अगवा कर लिया। हमलावरों ने परिवार के चार सदस्यों को पीटकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि अन्नू और मुख्य...

नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। तिघरा थाना क्षेत्र के गिर्जा गांव में 15 बदमाशों ने गुर्जर परिवार के घर पर धावा बोलकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और परिवार के चार सदस्यों के साथ मारपीट की। बदमाशों ने घर से 9 माह की गर्भवती बहू अन्नू गुर्जर को अगवा कर लिया। घटना के समय अन्नू का पति गिरिराज घर पर मौजूद नहीं था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

क्या था मामला 
पुलिस के अनुसार, गिर्जा गांव निवासी गिरिराज गुर्जर की शादी डेढ़ साल पहले श्योपुर जिले के सेसईपुरा गांव की अन्नू गुर्जर से हुई थी। शादी के बाद से ही मुरैना जिले के तिलौंदा गांव का रहने वाला योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी गिरिराज को धमकियां देता रहा। बुधवार रात योगेंद्र अपने साथियों कल्ली उर्फ किलेदार, डीपी, तहसिला, शेरू, भोला, बिज्जी, सत्यवीर, प्रदीप और अन्य के साथ करीब 15 लोगों के साथ गिरिराज के घर पहुंचा।

बदमाशों ने घर पर हमला बोलकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दस बदमाश फायरिंग करते रहे, जबकि पांच बदमाशों ने गिरिराज के पिता ब्रजलाल, मां भगवती, दादी धनवंती और चाचा रामेश्वर पर बंदूक के बटों से हमला किया। इसके बाद बदमाश 9 माह की गर्भवती अन्नू को जबरन अपने साथ ले गए।

प्रेम प्रसंग बना कारण
पुलिस जांच में सामने आया कि अन्नू और योगेंद्र के बीच प्रेम प्रसंग था, लेकिन किसी कारणवश उनकी शादी नहीं हो पाई। योगेंद्र लंबे समय से अन्नू को अपने साथ ले जाने की फिराक में था। करवा चौथ से ठीक दो दिन पहले उसने अपने साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। उस समय गिरिराज करवा चौथ की तैयारियों में व्यस्त था।

परिवार का दर्द: बच्चे की किलकारी की थी उम्मीद
गिरिराज के पिता ब्रजलाल ने बताया कि उनकी बहू अन्नू 9 माह की गर्भवती है और इसी महीने घर में बच्चे की किलकारी गूंजने वाली थी। उन्होंने कहा, “बदमाशों ने हमें, मेरी पत्नी, मां और भाई को बेरहमी से पीटा और बहू को उठाकर ले गए।” घायलों को जयारोग्य अस्पताल (जेएएच) में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, किसी को गोली नहीं लगी, लेकिन रामेश्वर की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने गिरिराज की शिकायत पर योगेंद्र और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

इस घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और गर्भवती महिला को सुरक्षित बरामद करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!