खुशी हुई खत्म! सस्ते Smart TV के दिन हुए पूरे, अब फिर बढ़ने वाले हैं दाम, जानें वजह

Edited By Updated: 07 Nov, 2025 06:03 PM

happy ending the days of cheap smart tvs are over now the prices are increasin

हाल ही में GST रेट कट की वजह से Smart TV के दाम कम हुए थे और खरीदारों को बड़े स्क्रीन वाले टीवी सस्ते मिल रहे थे। लेकिन अब विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में आपको LED और स्मार्ट टीवी के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

नेशनल डेस्क: हाल ही में GST रेट कट की वजह से Smart TV के दाम कम हुए थे और खरीदारों को बड़े स्क्रीन वाले टीवी सस्ते मिल रहे थे। लेकिन अब विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में आपको LED और स्मार्ट टीवी के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

फ्लैश मेमोरी चिप्स की कमी मुख्य वजह
बड़े टीवी निर्माता कंपनियों का कहना है कि TV में इस्तेमाल होने वाली DDR3 और DDR4 फ्लैश मेमोरी चिप्स की सप्लाई कम हो गई है, जबकि मार्केट में मांग लगातार बढ़ रही है। पिछले तीन महीनों में केवल फ्लैश मेमोरी की कीमत में लगभग 50 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। विशेषज्ञों के मुताबिक, एआई डेटा सेंटर और नई तकनीकों की मांग बढ़ने की वजह से चिप मेकर्स का फोकस स्मार्टफोन और टीवी जैसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स की सप्लाई से हटकर एआई सेक्टर की ओर शिफ्ट हो गया है। इसके कारण इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में इस्तेमाल होने वाले फ्लैश मेमोरी की उपलब्धता कम हो गई है।

स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भी असर
सिर्फ स्मार्ट टीवी ही नहीं, बल्कि स्मार्टफोन, लैपटॉप, यूएसबी डिवाइस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की कीमतों में भी असर देखा जा रहा है। कुछ मोबाइल कंपनियों ने मौजूदा स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ानी भी शुरू कर दी हैं।

फ्लैश मेमोरी चिप्स कहां से आती हैं?
इन चिप्स का मुख्य स्रोत चीन है। SPPL के CEO अवनीत सिंह मरवाह ने बताया कि एआई डेटा सेट में DDR6 और DDR7 चिप्स का इस्तेमाल होता है। लेकिन चिप्स की कमी और मांग ज्यादा होने की वजह से टीवी और अन्य कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में DDR3 और DDR4 चिप्स का उपयोग किया जा रहा है।

खरीदने वालों के लिए क्या है संदेश?
विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि यदि आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी के समय में खरीदारी करना बेहतर हो सकता है। चिप्स की कमी और बढ़ती मांग के कारण आने वाले महीनों में टीवी की कीमतें बढ़ सकती हैं।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!