Heavy Rain Alert: 8 से 13 सितंबर तक होगी भीषण बारिश, IMD ने इन जिलों में जारी किया हाई अलर्ट

Edited By Updated: 08 Sep, 2025 05:47 PM

heavy rain alert there will be heavy rain from 8 to 13 september

उत्तर और मध्य भारत में इस बार बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पंजाब में आई भीषण बाढ़ अब तक 48 लोगों की जान ले चुकी है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है...

नेशनल डेस्क : उत्तर और मध्य भारत में इस बार बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पंजाब में आई भीषण बाढ़ अब तक 48 लोगों की जान ले चुकी है।

यह भी पढ़ें - डोनाल्ड ट्रंप का बडा ऐलान, अब इन देशों को नहीं चुकाना पड़ेगा टैरिफ

राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान और उससे सटे राजस्थान व कच्छ पर बने गहरे दबाव का असर पड़ रहा है। इसके कारण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उत्तरी गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

पूर्वोत्तर भारत में भी अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार,

  • उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 8 से 10 सितंबर तक भारी बारिश होगी।
  • अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 12 से 14 सितंबर तक तेज वर्षा का अनुमान है।
  • नागालैंड और मणिपुर में 11-12 सितंबर को बारिश होगी।
  • ओडिशा में 11 और 12 सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

दिल्ली-NCR का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटों में तापमान सामान्य बना हुआ है। 9 सितंबर को आसमान में हल्के बादल रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 10 और 11 सितंबर को ज्यादा बारिश के आसार नहीं हैं।

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों की हल्की बारिश से गर्मी से राहत नहीं मिल पाई है। मौसम विभाग का कहना है कि 11 सितंबर से भारी बारिश का दौर शुरू होगा। सबसे पहले तराई बेल्ट में बारिश होगी, फिर 12-13 सितंबर को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में भी तेज बारिश की संभावना है। विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें - भगवान राम ने भी इसी पवित्र स्थान पर किया था श्राद्ध, एक पिंडदान से ही पांच पीढ़ियों को मिल जाता है मोक्ष

बिहार का मौसम

बिहार में बारिश की कमी से गर्मी बढ़ गई है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है, लेकिन राहत नहीं मिली। मौसम विभाग ने 8 से 13 सितंबर तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है।

पंजाब-हरियाणा का मौसम

पंजाब में बाढ़ से स्थिति गंभीर है और अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कई जगह भारी बारिश दर्ज की गई है। हालांकि अगले 2-3 दिन बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है। हरियाणा में भी मौसम का असर दिल्ली के पैटर्न पर रहेगा, जहां 9 और 10 सितंबर को बारिश की संभावना नहीं है, जबकि 11-12 सितंबर को बादल छाए रहेंगे।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!