5 की मौत, 10 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित, असम में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर

Edited By Updated: 31 May, 2025 04:29 PM

heavy rain and landslide wreak havoc in assam

असम में बीते 24 घंटों में लगातार बारिश के कारण कई जिलों में भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के अनुसार, भूस्खलन की घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि छह जिलों में बाढ़ से 10,000 से अधिक लोग...

नेशनल डेस्क. असम में बीते 24 घंटों में लगातार बारिश के कारण कई जिलों में भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के अनुसार, भूस्खलन की घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि छह जिलों में बाढ़ से 10,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

PunjabKesari

भूस्खलन में गई पांच जानें

ASDMA ने जानकारी दी कि सभी मौतें कामरूप महानगर जिले में हुई हैं। राज्य के शहरी विकास मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने शुक्रवार को बताया था कि गुवाहाटी के बाहरी इलाके बोंडा क्षेत्र में एक भूस्खलन की चपेट में आने से तीन महिलाओं की जान चली गई।

PunjabKesari

राहत और बचाव कार्य जारी

मंत्री ने बताया कि कई सरकारी एजेंसियां राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। भारी बारिश के चलते गुवाहाटी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।

बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र

PunjabKesari

ASDMA के बुलेटिन के मुताबिक, कामरूप महानगर, कामरूप और कछार जिलों के पाँच राजस्व क्षेत्रों के शहरी इलाकों में बाढ़ की सूचना है। यहां करीब 10,150 लोग प्रभावित हुए हैं। सरकार ने दो राहत शिविर और एक राहत वितरण केंद्र स्थापित किया है।

अन्य प्रभावित जिले

बुलेटिन में बताया गया है कि धेमाजी, लखीमपुर और गोलाघाट जिलों के आठ राजस्व क्षेत्रों में भी बाढ़ का असर देखा गया है, जहां करीब 2,000 लोग प्रभावित हुए हैं। हालांकि, इन इलाकों में अभी तक कोई राहत शिविर या वितरण केंद्र शुरू नहीं हुआ है।

बांध टूटने की खबर

उत्तरी लखीमपुर क्षेत्र में एक 'रिंग बांध' (रक्षा बांध) के टूटने की खबर है, जिससे स्थिति और अधिक गंभीर हो गई है।

NDRF और SDRF की तैनाती

प्रभावित क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीमें तैनात की गई हैं, जो लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने में जुटी हैं।

मौसम विभाग का अलर्ट

क्षेत्रीय मौसम विभाग ने शनिवार को चिरांग, बक्सा, बारपेटा, बोंगाईगांव, बजाली, तामुलपुर, दरांग और उदलगुड़ी जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है, जिससे आने वाले दिनों में और अधिक बारिश की संभावना जताई गई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!