Weather Alert: भारी बारिश, आंधी-तूफान और शीतलहर के साथ बढ़ेगी ठंड, IMD ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट

Edited By Updated: 14 Nov, 2025 08:40 PM

heavy rain thunderstorm and cold wave to increase chill imd issues alert for

मौसम विभाग ने उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों में सर्दी और प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में शीतलहर और घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे लोगों को सुबह और...

नेशनल डेस्कः मौसम विभाग ने उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों में सर्दी और प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में शीतलहर और घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे लोगों को सुबह और रात के वक्त कड़ी ठंड का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) दिल्ली-एनसीआर में गंभीर श्रेणी में पहुंचने से प्रदूषण और धुंध का असर बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग ने आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है।

कई राज्यों में शीतलहर
दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता (AQI) गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से ऊपर दर्ज किया गया है, जिससे वातावरण में धुंध और धुएं का गुबार फैल गया है। सर्दी के साथ प्रदूषण का स्तर और बढ़ने का अनुमान है। IMD ने शनिवार और रविवार को दिल्ली सहित कई राज्यों में शीतलहर के चलते न्यूनतम तापमान 10°C के आसपास रहने का अनुमान जताया है, जिससे दिन में मौसम सुहावना रहेगा, जबकि रात और सुबह के समय ठंडक बढ़ेगी। इस दौरान मैदानी और ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है। केरल, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और कर्नाटका में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर-पूर्व मानसून का प्रभाव
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 4-5 दिन तक उत्तर-पूर्व मानसून के प्रभाव से केरल, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और कर्नाटका में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। 18 और 19 नवंबर को बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे मौसम और बिगड़ सकता है। इसके साथ ही, पूर्वोत्तर भारत में भी कोहरे के साथ सर्दी बढ़ेगी।

उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश और बिहार में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले 7 दिनों में कुछ बादल छा सकते हैं। इन राज्यों के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे पहुंच चुका है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण ठंड में इजाफा हो सकता है। इसके साथ ही, कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शीतलहर
मध्य प्रदेश में शीतलहर के प्रभाव से तापमान गिरता जा रहा है। इंदौर, शिवपुरी, नौगांव, जबलपुर, रीवा और खंडवा में न्यूनतम तापमान 8°C से 11°C तक पहुंच चुका है। छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, पेंड्रा और राजनांदगांव में भी कड़ाके की सर्दी का अनुमान है। इन दोनों राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ सकता है।

दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.2°C और अधिकतम तापमान 25°C तक पहुंचने का अनुमान है। आसमान साफ रहने की संभावना है, लेकिन कोहरे की परत देखने को मिल सकती है। राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के आसपास बना हुआ है, और वजीरपुर और चांदनी चौक जैसे इलाकों में AQI 440 तक पहुंच गया है।

बर्फबारी का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। खासकर, हिमाचल के लाहौल स्पीति, ताबो और कुकुरसेमी में बर्फबारी होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में शीतलहर के प्रभाव से कड़ाके की सर्दी महसूस हो रही है। IMD ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना कम जताई है, लेकिन 16 नवंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार, ऋषिकेश समेत कई इलाकों में कोहरा और शीतलहर का अलर्ट है।

सर्दी और कोहरे का प्रभाव
सर्दी और कोहरे के कारण पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक तापमान में गिरावट आ रही है। कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 0°C से नीचे जा चुका है। आईएमडी के अनुसार, आगामी दिनों में सर्दी और कोहरे में और इजाफा हो सकता है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!