आपकी जेब काट रहे हैं बैंक के ये 7 छिपे हुए चार्जेस, जानें मिनिमम बैलेंस पेनल्टी से लेकर SMS अलर्ट फीस तक का पूरा खेल

Edited By Updated: 29 Sep, 2025 06:01 PM

hidden bank charges fees india

आजकल बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल हर कोई करता है, लेकिन कई बार खाते से पैसे बैंक चार्जेस के नाम पर कट जाते हैं। कैश ट्रांजेक्शन, मिनिमम बैलेंस न रखने पर पेनाल्टी, IMPS ट्रांसफर शुल्क, SMS अलर्ट, चेकबुक चार्ज और ATM निकासी पर बैंक शुल्क वसूलते हैं।...

नेशनल डेस्क : आज के डिजिटल युग में बैंकिंग सेवाएं हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी हैं। चाहे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना हो, चेक क्लियर कराना हो, या एटीएम से नकदी निकालना हो, हर काम के लिए हम बैंकों पर निर्भर हैं। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया कि आपके खाते से हर साल छोटे-छोटे चार्जेस के नाम पर कितनी रकम कट रही है? ये छिपे हुए शुल्क आपकी जेब पर भारी पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं, ये चार्जेस क्या हैं और इनसे कैसे बचा जा सकता है।

कैश ट्रांजेक्शन पर शुल्क
ज्यादातर बैंक नकद जमा या निकासी के लिए एक निश्चित सीमा तक मुफ्त सुविधा देते हैं। लेकिन अगर आप इस सीमा से अधिक बार ट्रांजेक्शन करते हैं, तो बैंक प्रति लेनदेन 20 से 100 रुपये तक का शुल्क वसूलता है। बार-बार नकद निकासी करने वालों के लिए यह राशि महीने के अंत में भारी पड़ सकती है।

मिनिमम बैलेंस की पेनाल्टी
अगर आपके खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं है, तो बैंक हर महीने 50 से 600 रुपये तक की पेनाल्टी काट सकता है। यह राशि बैंक के नियमों और आपके शहर की लोकेशन पर निर्भर करती है। कई लोग इस पेनाल्टी को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसके कारण लंबे समय में उनकी बचत को बड़ा नुकसान होता है।

IMPS ट्रांसफर पर फीस
NEFT और RTGS ट्रांसफर पर ज्यादातर बैंक अब कोई शुल्क नहीं लेते, लेकिन IMPS (तत्काल मनी ट्रांसफर) पर 1 से 25 रुपये तक का चार्ज लगाया जाता है। बार-बार IMPS का उपयोग करने वाले ग्राहकों को यह शुल्क सालाना सैकड़ों रुपये का खर्च दे सकता है।

SMS अलर्ट के लिए कटौती
हर ट्रांजेक्शन पर मिलने वाला SMS भी मुफ्त नहीं है। बैंक हर तिमाही (3 महीने) में SMS अलर्ट के लिए 15 से 25 रुपये वसूलते हैं। सालभर में यह राशि 100 रुपये तक पहुंच सकती है। लाखों ग्राहकों से यह छोटा-सा शुल्क बैंकों के लिए बड़ी कमाई बन जाता है।

चेकबुक और चेक क्लीयरेंस चार्ज
बैंक आमतौर पर पहली चेकबुक में कुछ पेज मुफ्त देते हैं, लेकिन अतिरिक्त चेकबुक के लिए शुल्क लिया जाता है। इसके अलावा, 1 लाख रुपये से अधिक के चेक क्लियर करने पर 150 रुपये तक का क्लीयरेंस चार्ज भी देना पड़ सकता है।

बार-बार ATM इस्तेमाल पर चार्ज
अधिकांश बैंक महीने में 4-5 बार मुफ्त ATM निकासी की सुविधा देते हैं। इसके बाद हर निकासी पर 20 से 50 रुपये का शुल्क लगता है। अगर आप किसी अन्य बैंक के ATM से पैसे निकालते हैं, तो यह चार्ज और भी बढ़ सकता है।

डेबिट कार्ड मेंटेनेंस फीस
डेबिट कार्ड के लिए बैंक सालाना 100 से 500 रुपये तक मेंटेनेंस फीस वसूलते हैं। अगर आपका डेबिट कार्ड खो जाता है या क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो नया कार्ड लेने के लिए 50 से 500 रुपये तक का अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है। यह राशि बैंक के नियमों के आधार पर अलग-अलग होती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!