श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस संबंधी उच्च स्तरीय बैठक

Edited By Updated: 30 Jul, 2025 08:16 PM

high level meeting regarding martyrdom day

श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस संबंधी उच्च स्तरीय बैठक


चंडीगढ़, 30 जुलाई, (अर्चना सेठी) नौवें पातशाही, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर पंजाब सरकार द्वारा चार धार्मिक यात्राएं और बड़े कार्यक्रम करवाने का फैसला लिया गया है। इन कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आज विरासत-ए-खालसा में हुई पहली बैठक में पहुंचे पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस (विधायक, श्री आनंदपुर साहिब), कैबिनेट मंत्री  हरभजन सिंह ई.टी.ओ. और कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद व पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार दीपक बाली ने आयोजित किए जाने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

उनके साथ पर्यटन विभाग के सलाहकार दीपक बाली और पर्यटन विभाग के सचिव डॉ. अभिनव त्रिखा भी मौजूद थे। उन्होंने जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्पूर्ण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और संगतों की सुविधा हेतु किए जाने वाले प्रबंधों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए।पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि 19 नवम्बर को मुख्यमंत्री पंजाब . भगवंत सिंह मान की अगुवाई में श्रीनगर से श्री आनंदपुर साहिब के लिए चार दिवसीय धार्मिक यात्रा रवाना होगी और श्री आनंदपुर साहिब पहुंचने के उपरांत धार्मिक कार्यक्रमों के बाद यह यात्रा दिल्ली के लिए रवाना होगी।

उन्होंने बताया कि इसी तरह गुरदासपुर से माझा-दोआबा यात्रा, मालवा से दो यात्राएं बठिंडा और फरीदकोट से श्री आनंदपुर साहिब के लिए रवाना होंगी जो प्रदेश के लगभग सभी जिलों और प्रमुख शहरों से होती हुई श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेंगी। इन यात्राओं में “मशाल-ए-शहादत”, गुरु साहिब की जीवनी व शहादत से संबंधित पुस्तकालय, गतका, पंज निशानची, पंज प्यारे, कीर्तनी जत्थे, कश्मीरी पंडित और बड़ी संख्या में संगत सहित कश्मीरी प्रतिनिधि भी धार्मिक यात्रा में शामिल होंगे।

श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के बारे में हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि विरासत-ए-खालसा में 23 नवम्बर को श्री अखंड पाठ साहिब की आरंभता होगी, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री  भगवंत सिंह मान समेत देश-विदेश की प्रमुख हस्तियाँ और धार्मिक व्यक्तित्व हाजिरी लगाएंगे। इसी दिन विरासत-ए-खालसा में मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी की अद्वितीय शहादत को दर्शाती डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। इंसानियत और मानव अधिकारों के रक्षक नौवें पातशाह के शहीदी कार्यक्रमों के अवसर पर सर्वधर्म सम्मेलन करवाए जाएंगे, जिनमें सिख इतिहास की जानकारी रखने वाले बुद्धिजीवी विचार-चर्चा करेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके उपरांत विरासत-ए-खालसा से एक गाइड टूर आयोजित किया जाएगा जो भाई जैता जी मेमोरियल और पंज प्यारा पार्क तक जाएगा, इस पार्क में कथा और कीर्तन दरबार सजाए जाएंगे।24 नवम्बर को एक विशेष विधानसभा सत्र बुलाया जाएगा, इस पर भी विचार हो रहा है कि यह सत्र श्री आनंदपुर साहिब में बुलाया जाए। इस अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब में “हेरिटेज वॉक” करवाई जाएगी, जिसमें श्री आनंदपुर साहिब के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।

कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि इस मौके पर निहंग सिंहों द्वारा “मोहल्ला खालसा” प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। गुरु साहिब के जीवन और शिक्षाओं से संबंधित कवि दरबार, ढ़ाढ़ी, कविशरी कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी दिन पंज प्यारा पार्क में “लाइट एंड साउंड तथा ड्रोन शो” रोशनी और आवाज़ का कार्यक्रम करवाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. और तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि 25 नवम्बर को श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले जाएंगे, इस मौके विशेष तौर पर पंजाब के मुख्यमंत्री  भगवंत सिंह मान हाजिरी भरेंगे और वन विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पौधारोपण मुहिम की शुरुआत मुख्यमंत्री करेंगे। इस मुहिम के दौरान 3.50 लाख पौधे लगाए जाएंगे।

मंत्रीगण ने जानकारी साझा की कि इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर और अंगदान के लिए शपथ दिलवाई जाएगी। इसी दिन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा श्री आनंदपुर साहिब में “सरबत दा भला” एकजुटता समारोह रखा जाएगा, जिसमें देश-विदेश की प्रमुख हस्तियाँ, प्रमुख धार्मिक हस्तियाँ और संगतें शामिल होंगी।

मंत्रीगण ने बताया कि 25 नवम्बर की शाम 7 बजे मशाल-ए-शहादत की रोशनी में प्रदेश भर की सरकारी इमारतों को गुरु साहिब की शहादत को समर्पित करते हुए रोशन किया जाएगा, इसके लिए सम्पूर्ण संगत से भी अपील की जाएगी। यह कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हों, इसके लिए पंजाब सरकार द्वारा पहले ही उच्च स्तरीय बैठकें करके सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि आज श्री आनंदपुर साहिब में विस्तृत बैठक के उपरांत इन कार्यक्रमों को सुचारू रूप से सम्पन्न करने के लिए उन स्थानों पर भी बैठकें की जाएंगी, जहां गुरु साहिब ने अपना जीवन व्यतीत किया।कैबिनेट मंत्रीगण ने बताया कि श्री आनंदपुर साहिब में आने वाली संगत की ठहरने के लिए टेंट सिटी और विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन हेतु आने-जाने के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने बताया कि श्री आनंदपुर साहिब को आने वाली सभी सड़कों की तुरंत मरम्मत शुरू की जाएगी, शहर को व्हाइट सिटी बनाने हेतु योजनाएं तैयार की जा चुकी हैं, विशेष सफाई मुहिम शुरू हो चुकी है और पंजाब सरकार की ओर से गुरु नगरी को बड़ी सौगातें दी जाएंगी।

इस अवसर पर एस.एस.पी. गुलनीत सिंह खुराना, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (वित्तीय) चंद्रज्योति सिंह, एस.पी. अरविंद मीणा, एडीसी (जनरल) पूजा सियाल गरेवा, जसप्रीत सिंह उपमंडल मजिस्ट्रेट श्री आनंदपुर साहिब, सचिन पाठक उपमंडल मजिस्ट्रेट नंगल, अजय सिंह डी.एस.पी. और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!