Edited By Parminder Kaur,Updated: 12 Jun, 2025 03:37 PM
गुजरात के अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। एयर इंडिया का एक विमान, उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला था। इस हादसे में विमान में सवार 242...
नेशनल डेस्क. गुजरात के अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। एयर इंडिया का एक विमान, उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला था। इस हादसे में विमान में सवार 242 लोग शामिल थे, जिसमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सदस्य भी शामिल थे।
पलक झपकते ही हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह विमान दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी और महज 2 मिनट बाद ही 1:40 बजे क्रैश हो गया। हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि विमान ने जैसे ही उड़ान भरी कुछ ही देर बाद वह नीचे गिरा और एयरपोर्ट की दीवार से जा टकराया।
दुर्घटना के संभावित कारण
हादसे के पीछे के कारणों को लेकर शुरुआती रिपोर्ट्स सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि विमान का टेल (पिछला हिस्सा) टकराने से यह दुर्घटना हुई। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान के इंजन में अचानक खराबी आ गई, जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ। हालांकि, इसकी विस्तृत जांच चल रही है।

बचाव कार्य और एयरपोर्ट बंद
दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले उड़ान संबंधी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
DGCA का बयान और उच्च-स्तरीय जांच
डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इस हादसे पर बयान जारी किया है। बयान के मुताबिक, एयर इंडिया का बोइंग 787 विमान (पंजीकरण संख्या VT-ANB) अहमदाबाद से गैटविक (लंदन) के लिए उड़ान भर रहा था, जब यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। डीजीसीए ने पुष्टि की है कि फ्लाइट में 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सहित कुल 242 लोग सवार थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिया संज्ञान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे पर तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की है। प्रधानमंत्री ने दोनों मंत्रियों को अहमदाबाद जाने और विमान दुर्घटना से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस बीच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) के महानिदेशक अपनी टीम के साथ जांच के लिए अहमदाबाद रवाना हो गए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों ने ANI को बताया है कि वे हादसे के कारणों की गहन जांच करेंगे।