हत्याओं, बला'त्कार और दंगों में 10 साल में गिरावट? सामने आई NCRB की ताजा रिपोर्ट

Edited By Updated: 03 Oct, 2025 11:28 PM

how much has crime reduced in the last 10 years

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि पिछले 10 सालों में देश में हत्या, बलात्कार, दहेज हत्या और दंगों के मामलों में स्पष्ट कमी आई है। रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में महिलाओं और समाज के...

नेशनल डेस्कः नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि पिछले 10 सालों में देश में हत्या, बलात्कार, दहेज हत्या और दंगों के मामलों में स्पष्ट कमी आई है। रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में महिलाओं और समाज के खिलाफ अपराधों में गिरावट दर्ज की गई है।

बलात्कार के मामले में 19 फीसदी की गिरावट

एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, 2004 से 2014 के बीच बलात्कार के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई थी। 2004 में देश में 18,233 मामले दर्ज हुए थे, जो 2014 तक बढ़कर 36,735 तक पहुंच गए। लेकिन 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद इन मामलों में कमी शुरू हुई और 2023 तक यह संख्या घटकर 29,670 पर आ गई। इसका मतलब है कि पिछले 10 साल में बलात्कार के मामलों में 19 फीसदी की गिरावट आई है।

दहेज हत्या में 27 फीसदी की कमी

दहेज के कारण होने वाली महिलाओं की मौतों पर भी रिपोर्ट में ध्यान दिया गया है। यूपीए सरकार के कार्यकाल में 2004 से 2014 के बीच दहेज हत्या के मामले 20 फीसदी बढ़े थे। वहीं, मोदी सरकार के कार्यकाल में 2014 से 2023 के बीच इन मामलों में 27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

दंगों के मामले में 40 फीसदी की कमी

दंगों के मामले में भी बड़ी गिरावट देखी गई है। यूपीए सरकार के दौरान 2004 में 59,971 दंगे दर्ज हुए थे, जो 2014 तक बढ़कर 66,042 तक पहुंच गए। लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल में यह संख्या घटकर 39,625 रह गई, यानी 40 फीसदी की कमी हुई।

हत्या के मामले भी घटे

हत्या के मामलों में भी गिरावट देखने को मिली है। यूपीए सरकार के कार्यकाल में 2014 तक हत्या के 33,200 मामले दर्ज हुए थे, जबकि 2023 तक यह संख्या घटकर 27,721 रह गई।

विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों का कहना है कि अपराधों में कमी के पीछे कई कारण हैं, जैसे कानून व्यवस्था में सुधार, पुलिस और न्यायपालिका की तेज कार्रवाई, और अपराध पर सख्ती। वहीं, एनसीआरबी की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रिपोर्टिंग और डेटा संग्रह के तरीके में सुधार से सही तस्वीर सामने आ रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!