IPL जीतने वाली टीम के मालिक को कितना पैसा मिलता है?

Edited By Updated: 29 May, 2025 02:15 PM

how much money does the owner of the ipl winning team get

IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि एक बड़ा बिजनेस प्लेटफॉर्म बन चुका है। हर साल जैसे ही फाइनल मुकाबला नजदीक आता है, फैंस के बीच जोश चरम पर होता है

नेशनल डेस्क: IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि एक बड़ा बिजनेस प्लेटफॉर्म बन चुका है। हर साल जैसे ही फाइनल मुकाबला नजदीक आता है, फैंस के बीच जोश चरम पर होता है लेकिन इसी बीच एक सवाल भी उठता है आखिर IPL फाइनल जीतने पर टीम के मालिकों को क्या मिलता है? सिर्फ ट्रॉफी नहीं, इसके पीछे करोड़ों की कमाई और एक जबरदस्त बिजनेस स्ट्रैटेजी छिपी होती है। इस रिपोर्ट में हम आपको सरल भाषा में बताएंगे कि IPL 2025 में फाइनल जीतने पर मालिकों को कहां से पैसा मिलता है और कितना मिलता है।

IPL जीतने पर कितनी मिलती है प्राइज मनी?

आईपीएल की प्राइज मनी हर साल लगभग तय होती है। साल 2024 की बात करें तो:

2025 में भी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यही पैटर्न दोहराया जा सकता है। हालांकि बीसीसीआई ने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन प्रायः इसमें बड़ा बदलाव नहीं होता।

क्या सिर्फ प्राइज मनी ही होती है मालिकों की कमाई?

बिलकुल नहीं। प्राइज मनी तो सिर्फ शुरुआत है। असली कमाई तो कई और रास्तों से होती है। IPL टीमों का बिजनेस मॉडल बेहद विस्तृत है जिसमें कई रेवेन्यू सोर्स शामिल होते हैं। आइए जानते हैं वो कौन-कौन से स्रोत हैं जिससे मालिकों की कमाई होती है।

Sponsorship से होती है करोड़ों की कमाई

टीम की जर्सी पर जो ब्रांड्स के लोगो दिखते हैं, वो Sponsorship Deals के तहत आते हैं। इनसे मिलने वाली रकम करोड़ों में होती है। हर एक ब्रांड जो टीम की किट, हेलमेट या बैट पर नजर आता है, उसके पीछे एक बड़ी डील होती है।

  • मुख्य प्रायोजक (Main Sponsor) टीम को 20-40 करोड़ रुपये तक देते हैं

  • Co-sponsors और Associate Sponsors भी 5-10 करोड़ तक दे सकते हैं

  • ये रकम सीधे टीम के मालिकों के खाते में जाती है

टिकट बिक्री से भी मोटी कमाई

IPL में हर टीम के अपने होम ग्राउंड होते हैं और जब वहां मैच होता है तो टिकट की बिक्री का बड़ा हिस्सा टीम मालिकों को मिलता है। खासकर फाइनल और प्लेऑफ जैसे हाई-वोल्टेज मैचों में टिकट की कीमतें आसमान छूती हैं। इससे करोड़ों की कमाई हो जाती है।

Broadcasting Revenue से मिलता है बड़ा हिस्सा

IPL का टेलीकास्ट करोड़ों दर्शक देखते हैं। इस पर जो विज्ञापन आते हैं उनका हिस्सा BCCI और टीम मालिकों में बंटता है। हर फ्रेंचाइज़ी को एक तय रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल के तहत पैसा मिलता है।

  • हर टीम को Broadcasting Revenue से सालाना 100-200 करोड़ रुपये तक की कमाई हो सकती है

  • ये कमाई टीम के प्रदर्शन और फैनबेस पर भी निर्भर करती है

मर्चेंडाइज की बिक्री से भी फायदा

टीम के नाम से बिकने वाली टी-शर्ट, कैप, बैंड और अन्य चीजों की बिक्री से भी अच्छी कमाई होती है। खासकर बड़े खिलाड़ियों वाली टीमों जैसे चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और RCB की मर्चेंडाइज की डिमांड काफी रहती है। IPL टीमों की सोशल मीडिया पर भी करोड़ों की फॉलोइंग होती है। इससे भी ब्रांड वैल्यू बनती है, जिसे देखकर बड़े ब्रांड्स टीम से जुड़ना चाहते हैं। यही ब्रांड वैल्यू भविष्य में स्पॉन्सरशिप डील्स की रकम बढ़ा देती है।

बीसीसीआई से सीधा हिस्सा

बीसीसीआई IPL से होने वाली कुल कमाई में से हर टीम को सालाना एक तय हिस्सा देती है। यह भी करोड़ों में होता है। इसमें स्टेडियम से मिलने वाली इनकम, IPL Central Sponsorship और अन्य कमाई शामिल होती है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!