Edited By Parveen Kumar,Updated: 11 Jan, 2026 08:35 PM

राजस्थान में मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में रविवार सुबह एक महिला ने अपने दो बच्चों की कथित रूप से हत्या करने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। मांडलगढ़ थानाधिकारी घनश्याम मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा' को...
नेशनल डेस्क: राजस्थान में मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में रविवार सुबह एक महिला ने अपने दो बच्चों की कथित रूप से हत्या करने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। मांडलगढ़ थानाधिकारी घनश्याम मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि मानपुरा गांव में संजू (35) ने अपने बेटे भैरू (छह) और बेटी नेहा (10) का पहले गला दबाया और बाद में धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी।
मीणा के अनुसार, इसके बाद संजू ने अपने ससुर प्रभुलाल को फोन कर बताया कि उसने बच्चों को मार दिया है और वह भी आत्महत्या करने वाली है जिसके बाद प्रभुलाल ने अपने बेटे राजकुमार को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना के समय राजकुमार व्यापार के सिलसिले में घर से बाहर गया था तथा प्रभुलाल और उसकी पत्नी भी घर से बाहर थे। उसने बताया कि प्रभुलाल और राजकुमार घर पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था तथा उन्होंने पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा तो देखा कि संजू फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी।
पुलिस ने बताया कि लोगों ने उसे फंदे से उतारा और पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचाया। उसने बताया कि प्रभुलाल ने प्राथमिकी दर्ज कराई है और महिला के इलाज के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस की जांच में सामने आया कि संजू किसी गंभीर रोग से पीड़ित है और इसी से परेशान होकर उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।