हैदराबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी, iBomma के फाउंडर रवि को पकड़ा, 3 करोड़ जब्त - करोड़ों की कमाई का राज खुला

Edited By Updated: 17 Nov, 2025 10:15 PM

hyderabad police in a major breakthrough ibomma founder ravi arrested

हैदराबाद साइबरक्राइम पुलिस ने टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को भारी नुकसान पहुंचाने वाले सबसे बड़े पायरेसी नेटवर्क iBomma और Bappam के मुख्य संचालक एम्माडी रवि को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ़्तारी एक बड़े अंतरराष्ट्रीय सर्च ऑपरेशन के बाद हुई है।

नेशनल डेस्कः हैदराबाद साइबरक्राइम पुलिस ने टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को भारी नुकसान पहुंचाने वाले सबसे बड़े पायरेसी नेटवर्क iBomma और Bappam के मुख्य संचालक एम्माडी रवि को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ़्तारी एक बड़े अंतरराष्ट्रीय सर्च ऑपरेशन के बाद हुई है।

कैसे पकड़ा गया आरोपी?

रवि कई महीनों से विदेश में छिपा हुआ था। बताया जा रहा है कि वह फ्रांस या नीदरलैंड्स में रह रहा था। इसी दौरान पुलिस उसकी हर मूवमेंट और फोन सिग्नल ट्रैक कर रही थी। वीकेंड में जब वह तलाक की कानूनी प्रक्रिया के चलते भारत लौटा, तब पुलिस ने उसे हैदराबाद के कुकटपल्ली इलाके से पकड़ लिया। रवि वही शख्स है जिसने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि वह "कानून की पकड़ से बाहर" है।

क्या-क्या मिला पुलिस के हाथ?

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके घर से कई हार्ड डिस्क, स्टोरेज डिवाइस अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं। साथ ही पुलिस ने रवि से जुड़े विदेशी बैंक खातों को फ्रीज़ किया है, जिनमें 3 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा बताए जा रहे हैं।

कौन-सी धाराएं लगाई गईं?

रवि पर आईटी एक्ट, सिनेमैटोग्राफी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आगे उसकी कस्टडी रिमांड मांगेगी ताकि उससे पूरे नेटवर्क की जानकारी ली जा सके।

iBomma कैसे बना था भारत का सबसे बड़ा पायरेसी नेटवर्क?

1. हाई-टेक तरीका:

जांच में सामने आया है कि रवि ने पायरेसी कंटेंट अपलोड करने के लिए कैरेबियन द्वीपों के सर्वर, क्लाउडफ्लेयर,क्रिप्टोकरेंसी और एन्क्रिप्टेड टेलीग्राम ग्रुप्स का इस्तेमाल किया ताकि पुलिस उन्हें ट्रैक न कर सके।

2. 70 से ज्यादा मिरर साइटें:

पुलिस ने बताया कि रवि का नेटवर्क 70 से अधिक पायरेसी वेबसाइट्स चलाता था—जिनमें bappam.dev भी शामिल है। इन साइटों पर तेलुगु फिल्मों के अलावा हिंदी, अंग्रेज़ी और अन्य भाषाओं की फिल्में भी अवैध रूप से अपलोड की जाती थीं।

3. करोड़ों की कमाई:

फिल्में मुफ्त में दिखाने के बदले ये साइटें ऑनलाइन गेमिंग, बेटिंग प्लेटफॉर्म्स के विज्ञापनों से भारी कमाई करती थीं। रवि अकेले 12 करोड़ रुपये से ज्यादा विज्ञापनों से कमा चुका है।

4. हाई-क्वालिटी प्रिंट कैसे मिलते थे?

पुलिस ने पहले भी रवि के नेटवर्क के 5 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें हैकर अश्वनी कुमार, जिसने डिजिटल मीडिया कंपनियों के सर्वर हैक करके HD प्रिंट चुराए जना किरण कुमार, जो सिनेमाघरों में मोबाइल छिपाकर फिल्म रिकॉर्ड करता था, शामिल थे।

टॉलीवुड को कितना नुकसान हुआ?

टॉलीवुड की Anti-Video Piracy Cell (TFCC) के अनुसार, केवल 2024 में पायरेसी के कारण इंडस्ट्री को 3,700 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ। यही वजह थी कि TFCC ने Kuberaa, Single, HIT: The Third Case जैसी नई फिल्मों के लीक होने के बाद पुलिस में कई शिकायतें दर्ज की थीं।

गिरफ्तारी का असर क्या होगा?

फिल्म प्रोड्यूसर्स और इंडस्ट्री संस्थानों ने इसे पायरेसी के खिलाफ बड़ी जीत बताया है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि अक्सर ऐसे नेटवर्क खत्म होने के बाद भी नई साइटें कुछ ही दिनों में फिर से उभर आती हैं। अब पुलिस की कोशिश है कि रवि की पूछताछ से विदेशी साथियों, सर्वर ऑपरेटरों और पायरेटेड प्रिंट सप्लाई करने वाले पूरे गिरोह तक पहुंचा जाए।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!