ICICI बैंक लाया धमाकेदार ऑफर, इन चीजों पर ₹50,000 की छूट के साथ कैशबैक भी मिलेगा

Edited By Updated: 21 Sep, 2025 01:15 AM

icici bank s  festive bonanza  begins

त्योहारों के सीजन में देश के बड़े निजी बैंक ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर शानदार ऑफर्स के साथ 'फेस्टिव बोनांजा' की घोषणा की है। इस खास ऑफर के तहत ग्राहक शॉपिंग, ट्रैवल, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, किराना, डाइनिंग और फर्नीचर जैसे कई...

नेशनल डेस्क: त्योहारों के सीजन में देश के बड़े निजी बैंक ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर शानदार ऑफर्स के साथ 'फेस्टिव बोनांजा' की घोषणा की है। इस खास ऑफर के तहत ग्राहक शॉपिंग, ट्रैवल, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, किराना, डाइनिंग और फर्नीचर जैसे कई कैटेगिरी में ₹50,000 तक की छूट या कैशबैक पा सकते हैं। बैंक ने बताया कि ग्राहक ये लाभ क्रेडिट/डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, कार्डलेस ईएमआई और कंज्यूमर फाइनेंस के जरिए ले सकते हैं। साथ ही, नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मौजूद है।

बड़े ब्रांड्स के साथ साझेदारी

इस ऑफर को खास बनाने के लिए ICICI बैंक ने एप्पल, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, वनप्लस, मेकमाईट्रिप, गोआईबिबो, यात्रा, ब्लिंकिट, स्विगी, आजियो, डिस्ट्रिक्ट और पेप्परफ्राई जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ साझेदारी की है।

फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल (23 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025) के दौरान ग्राहक 10% अतिरिक्त छूट (₹4,500 तक) का फायदा उठा सकेंगे।

किस कैटेगरी में कितना फायदा?

मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स

  • iPhone 17 पर ₹6,000 तक का इंस्टैंट कैशबैक
  • OnePlus पर ₹5,000 तक की छूट
  • Nothing फोन पर ₹15,000 तक की छूट
  • LG, Haier, Panasonic आदि पर ₹50,000 तक कैशबैक/छूट

फैशन और ट्रैवल

  • टाटा क्लिक पर 15% छूट, आजियो पर 10%
  • मेकमाईट्रिप, गोआईबिबो, यात्रा, पेटीएम फ्लाइट्स आदि पर ₹10,000 तक की छूट (फ्लाइट, होटल, हॉलिडे पैकेज पर)

किराना, डाइनिंग और फर्नीचर

  • बिगबास्केट, ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट पर छूट
  • पेप्परफ्राई, लिवस्पेस और द स्लीप कंपनी पर 35% तक की छूट
  • स्विगी, ईजीडाइनर, बिरयानी बाय किलो और डिस्ट्रिक्ट पर भी ऑफर्स

बैंक लोन पर भी फेस्टिव छूट

 होम लोन

  • सैलरीड ग्राहकों के लिए प्रोसेसिंग फीस सिर्फ ₹5,000
  • ऑफर वैध: 15 दिसंबर 2025 तक

ऑटो लोन

  • इंस्टैंट ऑटो लोन पर प्रोसेसिंग फीस ₹999
  • ऑफर वैध: 31 अक्टूबर 2025 तक

पर्सनल लोन

  • ब्याज दरें 9.99% से शुरू
  • ऑफर वैध: 30 सितंबर 2025 तक

लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज (LAS)

  • ₹20 लाख तक के लोन पर ₹1,000 प्रोसेसिंग फीस
  • ऑफर वैध: 31 दिसंबर 2025 तक

कैसे उठाएं ऑफर्स का लाभ?

ICICI बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश झा के मुताबिक, "हमने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह फेस्टिव बोनांजा तैयार किया है, जिससे वे अपने त्योहार को और भी खास बना सकें।" ग्राहक इन ऑफर्स का फायदा बैंक की शाखा, वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए उठा सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!