Edited By Rohini Oberoi,Updated: 25 Dec, 2025 09:24 AM

हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है। मशहूर फिल्म ‘द लायन किंग’ में अपनी आवाज और अभिनय से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस इमानी दिया स्मिथ (Emani Diya Smith) का निधन हो गया है। महज 25 साल की उम्र में इमानी की बेरहमी से हत्या...
Imani Dia Smith Death: हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है। मशहूर फिल्म ‘द लायन किंग’ में अपनी आवाज और अभिनय से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस इमानी दिया स्मिथ (Emani Diya Smith) का निधन हो गया है। महज 25 साल की उम्र में इमानी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है।

चाकू के वार से लहूलुहान मिलीं एक्ट्रेस
मिडलसेक्स काउंटी अभियोजक कार्यालय (Prosecutor's Office) द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, इमानी न्यू जर्सी के एडिसन स्थित एक घर में गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाई गई थीं। उनके शरीर पर चाकू से वार किए जाने के गहरे निशान थे। पुलिस उन्हें तुरंत न्यू ब्रंसविक के रॉबर्ट वुड जॉनसन यूनिवर्सिटी अस्पताल ले गई लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, हत्या का आरोप
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए इमानी के बॉयफ्रेंड जॉर्डन डी जैक्सन स्मॉल को गिरफ्तार कर लिया है। जांच अधिकारियों को शक है कि जॉर्डन ने ही आपसी विवाद के चलते इमानी की हत्या की है। आरोपी पर हत्या (Murder) के साथ-साथ गैर-कानूनी हथियार रखने के आरोप भी दर्ज किए गए हैं। फिलहाल पुलिस हत्या के असली मकसद का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है।

चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में जीती थी दुनिया
इमानी दिया स्मिथ ने बहुत छोटी उम्र में ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया था। उन्होंने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में 'यंग नाला' (Young Nala) के किरदार को अपनी आवाज दी थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इमानी अपने पीछे माता-पिता, दो छोटे भाई और एक 3 साल का मासूम बेटा छोड़ गई हैं। उनके परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है।