देश के हवाई अड्डों पर आतंकी हमले का खतरा! BCAS ने सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश

Edited By Updated: 06 Aug, 2025 01:53 PM

india airport security alert terror threat bcas advisory

देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने अलर्ट जारी किया है। BCAS ने 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक की अवधि के लिए सभी हवाई अड्डों और उससे जुड़े परिसरों में सुरक्षा उपायों को कड़ा करने के...

नेशनल डेस्क : देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने अलर्ट जारी किया है। BCAS ने 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक की अवधि के लिए सभी हवाई अड्डों और उससे जुड़े परिसरों में सुरक्षा उपायों को कड़ा करने के निर्देश दिए हैं। यह चेतावनी एक संभावित पाकिस्तानी आतंकी समूह की गतिविधियों पर आधारित खुफिया सूचना के आधार पर जारी की गई है।

क्या है एडवाइजरी में?
नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से प्राप्त ताज़ा खुफिया जानकारी के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। सभी हवाई अड्डों, हवाई पट्टियों, हवाई क्षेत्रों, वायुसेना स्टेशनों और हेलीपैड्स पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। एडवाइजरी में विशेष रूप से उल्लेख किया गया है कि 22 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच आतंकी खतरे की आशंका है।

पाकिस्तानी आतंकी समूह से जुड़ी जानकारी
सूत्रों के अनुसार, BCAS की एडवाइजरी विशेष रूप से एक पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन की गतिविधियों से संबंधित खुफिया इनपुट पर आधारित है। एडवाइजरी 4 अगस्त को जारी की गई थी, जिसमें BCAS ने स्थानीय पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), खुफिया ब्यूरो (IB) और अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया है। एडवाइजरी में यह भी निर्देश दिया गया है कि एयरपोर्ट टर्मिनल, पार्किंग एरिया और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्त की जाए और उनकी कड़ी निगरानी हो। सभी सीसीटीवी कैमरे 24x7 एक्टिव मोड में रखने के आदेश दिए गए हैं। किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत जांच की जाएगी।

कड़ी जांच और यात्रियों को सतर्क रहने की अपील
एयर कार्गो, मेल और पार्सल को भेजने से पहले विशेष सुरक्षा जांच को अनिवार्य किया गया है। यात्रियों को भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। हवाई अड्डों पर समय-समय पर घोषणाएं की जाएंगी और सुरक्षा अभ्यास (Security Drills) भी कराए जाएंगे। देशभर के एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। BCAS और अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है। यात्रियों से भी अनुरोध किया गया है कि वे सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!