ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मेयर पर नस्लवादी हमला: टिप्पणियों से तंग आकर दिया इस्तीफा, कहा-“पूरे समुदाय का मजाक क्यों ?”

Edited By Updated: 27 Aug, 2025 03:11 PM

india australian mayor steps aside over racist remarks

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के मेयर प्रदीप तिवारी  ने नस्लवादी टिप्पणियों और सोशल मीडिया पर हुए विवाद के बीच अपने पद से  अस्थायी इस्तीफा  दे दिया है। तिवारी विक्टोरिया...

International Desk: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के मेयर प्रदीप तिवारी  ने नस्लवादी टिप्पणियों और सोशल मीडिया पर हुए विवाद के बीच अपने पद से  अस्थायी इस्तीफा  दे दिया है। तिवारी विक्टोरिया राज्य के मैरीबर्नॉन्ग शहर के मेयर हैं। तिवारी पर  लापरवाही से गाड़ी चलाने  का आरोप लगाया गया है। आरोप सामने आते ही सोशल मीडिया पर न केवल उन्हें बल्कि  पूरे भारतीय समुदाय  को निशाना बनाया गया। कई यूज़र्स ने उनकी भारतीय पृष्ठभूमि का मजाक उड़ाते हुए नस्लवादी टिप्पणियां कीं।
 

फेसबुक पर पोस्ट लिखते हुए तिवारी ने गुस्सा जताया:“मेरे लिए यह समझना मुश्किल है कि पूरे भारतीय समुदाय का नस्लवादी टिप्पणियों से मजाक क्यों उड़ाया जा रहा है।”“नस्लवाद की हमारे समाज में कोई जगह नहीं है और मैं हमेशा इसके खिलाफ खड़ा रहूंगा।”  तिवारी ने कहा कि जब तक कानूनी कार्यवाही पूरी नहीं होती, वे मेयर पद से दूर रहेंगे।

 

उनकी जगह सीआर बर्नाडेट थॉमस कार्यवाहक मेयर बनी हैं।  हालांकि, तिवारी अभी भी नगर परिषद सदस्य के रूप में कार्यरत हैं।तिवारी ने साफ किया कि यह केवल अस्थायी इस्तीफा है। उन्होंने कहा कि*“मैं इस छोटे अवकाश के बाद वापसी करूंगा। हमारे शहर और समुदाय के लिए अभी बहुत काम बाकी है और मैं इसके लिए पूरी तरह समर्पित हूं।”* 
 

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!