भारत ने निभाया पड़ोसी धर्म! सिंधु जल संधि स्थगित के बावजूद ऐसे की PAK की मदद, तबाही से बचाया

Edited By Updated: 26 Aug, 2025 05:58 AM

india fulfilled its duty as a neighbour

भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द करने के बावजूद मानवीय आधार पर पाकिस्तान को संभावित बाढ़ को लेकर सतर्क किया है। यह सूचना जम्मू-कश्मीर में तवी नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद दी गई है, जिससे पाकिस्तान के कई इलाकों में भी बाढ़ का खतरा पैदा हो सकता था।

नेशनल डेस्कः भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द करने के बावजूद मानवीय आधार पर पाकिस्तान को संभावित बाढ़ को लेकर सतर्क किया है। यह सूचना जम्मू-कश्मीर में तवी नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद दी गई है, जिससे पाकिस्तान के कई इलाकों में भी बाढ़ का खतरा पैदा हो सकता था।

यह पहला मौका है जब 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच औपचारिक संवाद हुआ है। इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को सीधे यह अलर्ट भेजा।

क्या है सिंधु जल समझौता और क्यों रद्द हुआ?

साल 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच ‘सिंधु जल संधि’ हुई थी, जिसकी निगरानी विश्व बैंक करता है। इस समझौते के तहत भारत को हर साल पाकिस्तान को सिंधु नदी प्रणाली से जुड़ा जल डेटा साझा करना होता था। लेकिन अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने यह समझौता रद्द कर दिया। भारत ने कहा कि जब पाकिस्तान सीमा पार से आतंक को समर्थन दे रहा है, तो ऐसे में किसी भी समझौते का कोई मतलब नहीं रह जाता।

क्यों दी गई बाढ़ की चेतावनी?

जम्मू-कश्मीर में लगातार भारी बारिश हो रही है। इसके चलते तवी नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। कुछ निचले इलाकों में पानी घुसने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। इस स्थिति को देखते हुए, भारत ने भले ही समझौता खत्म कर दिया हो, लेकिन पड़ोसी देश को आपदा से आगाह करना अपना मानवीय कर्तव्य समझा।

भारत-पाक के बीच पहली बातचीत: ऑपरेशन सिंदूर के बाद

मई 2025 में हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी लॉन्च पैड्स को निशाना बनाया था। इसके बाद द्विपक्षीय बातचीत और कूटनीतिक रिश्ते लगभग ठप हो गए थे। लेकिन इस बार भारत ने पारंपरिक राजनीतिक रुख से हटकर, बाढ़ के खतरे को देखते हुए पाक को आगाह किया — यह कूटनीतिक दृष्टि से एक सकारात्मक पहल है।

जम्मू में टूटा 100 साल का बारिश रिकॉर्ड

अगस्त 2025 में जम्मू में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई — करीब 190.4 मिमी। पिछली बार इतनी बारिश अगस्त 1926 में (228.6 मिमी) हुई थी। जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे को भारी नुकसान हुआ है और कई हिस्सों में भूस्खलन और जलभराव की खबरें हैं।

पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा और प्रतिक्रिया

भारत से अलर्ट मिलने के बाद पाकिस्तान ने पंजाब और सिंध प्रांतों में बाढ़ चेतावनी जारी की है। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) ने तात्कालिक प्रभाव से लोगों की सुरक्षित निकासी शुरू कर दी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!