पत्रकार की मौत से गुस्से में भारत,  अमेरिका बोला- सिद्दीकी का निधन दुनिया के लिए बहुत बड़ी क्षति

Edited By vasudha,Updated: 17 Jul, 2021 10:02 AM

india furious over danish siddiqui death

अफगानिस्तान में अफगान बलों और तालिबानी आतंकवादियों के बीच जंग को कवर करने के दौरान भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत पर दुनियाभर में गुस्सा है।  अमेरिका में जो बाइडन प्रशासन और सांसदों ने भी भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत पर शोक...

नेशनल डेस्क: अफगानिस्तान में अफगान बलों और तालिबानी आतंकवादियों के बीच जंग को कवर करने के दौरान भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत पर दुनियाभर में गुस्सा है।  अमेरिका में जो बाइडन प्रशासन और सांसदों ने भी भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत पर शोक जताया है।वर्ष 2018 में पुलित्जर पुरस्कार जीत चुके सिद्दीकी रॉयटर्स समाचार एजेंसी के लिए काम करते थे। पाकिस्तान के साथ सीमा के पास स्पिन बोल्डक शहर में शुक्रवार को वह मारे गए। 

PunjabKesari
अमेरिका के विदेश विभाग में प्रधान उप प्रवक्ता जलिना पोर्टर ने पत्रकारों से कहा कि हमें यह सुनकर गहरा दुख हुआ है कि रॉयटर्स के फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी अफगानिस्तान में लड़ाई को कवर करते हुए मारे गए।’’ उन्होंने कहा कि सिद्दीकी ने अक्सर दुनिया के सबसे अधिक जरूरी और चुनौतीपूर्ण खबरों पर अपने काम से प्रशंसा पाई। वह ध्यान आकर्षित करने वाली तस्वीरें लेते थे जो भावनाओं से ओत-प्रोत होतीं और सुर्खियां बनाने वाले मानवीय चेहरे को व्यक्त करते थे। रोहिंग्या शरणार्थी संकट पर उनकी शानदार रिपोर्टिंग ने उन्हें 2018 में पुलित्जर पुरस्कार दिलाया।

PunjabKesari
पोर्टर ने कहा कि सिद्दीकी का निधन न केवल रॉयटर्स और उनके मीडिया सहयोगियों के लिए बल्कि बाकी दुनिया के लिए भी एक बहुत बड़ी क्षति है। अफगानिस्तान में अब तक बहुत से पत्रकार मारे जा चुके हैं। हम हिंसा को समाप्त करने का आह्वान करते हैं। अफगानिस्तान में आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता न्यायसंगत और टिकाऊ शांति समझौता है। पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी (38) अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में पाकिस्तान से लगे एक ‘बॉर्डर क्रॉसिंग’ के पास अफगान सैनिकों और तालिबान आतंकवादियों के बीच भीषण लड़ाई की कवरेज करने के दौरान मारे गए।

PunjabKesari

वहीं इससे पहले विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने  संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में कहा कि भारत दानिश सिद्दीकी की हत्या की कड़ी निंदा करता है।  श्रृंगला ने कहा कि प्राचीन भारत में सशस्त्र संघर्ष के लिए ‘‘धर्म-आधारित मानदंड’’ और संघर्ष के दौरान ‘‘धर्म-युद्ध’’ में नागरिकों की रक्षा करने वाले नियम थे। नागरिकों पर हमले नहीं किए जाते थे बल्कि उनकी रक्षा की जाती थी।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!