भारत के अमीर नहीं पीते शराब? सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा, जानिए किस राज्य के लोग करते हैं सबसे ज्यादा खर्च

Edited By Updated: 19 Sep, 2025 04:36 PM

india s wealthy don t drink alcohol a survey reveals a shocking revelation

एक धारणा है कि अमीर लोग महंगी शराब पीना पसंद करते हैं, लेकिन एक हालिया सर्वे में इस धारणा को गलत साबित कर दिया है। एक चौंकाने वाली रिपोर्ट के अनुसार, भारत के एक-तिहाई से भी ज्यादा अमीर लोग शराब पीना पसंद नहीं करते हैं।

नेशनल डेस्क: एक धारणा है कि अमीर लोग महंगी शराब पीना पसंद करते हैं, लेकिन एक हालिया सर्वे में इस धारणा को गलत साबित कर दिया है। एक चौंकाने वाली रिपोर्ट के अनुसार, भारत के एक-तिहाई से भी ज्यादा अमीर लोग शराब पीना पसंद नहीं करते हैं।

अमीरों की पसंद पर क्या कहता है सर्वे?
'मर्सिडीज-बेंज हुरुन इंडिया लग्जरी कंज्यूमर सर्वे 2025' के मुताबिक, 8.5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले 150 भारतीय अमीरों पर यह सर्वे किया गया। इसके नतीजे कुछ इस तरह हैं:
➤ 34% लोगों ने कहा कि वे बिल्कुल भी शराब नहीं पीते हैं।
➤ 32% लोगों को व्हिस्की पसंद है।
➤ 11% लोग रेड वाइन पीना पसंद करते हैं।
➤ 9% लोगों की पसंद शैंपेन है।


किस राज्य में होता है सबसे ज्यादा खर्च?
जहां एक तरफ अमीर लोग शराब से दूरी बना रहे हैं, वहीं कुछ राज्यों में शराब पर भारी-भरकम खर्च होता है। राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान (NIPFP) और सीएमआईई (CMIE) के सर्वे से पता चला है कि:
➤ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोग शराब पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च करते हैं।
➤ NSSO के आंकड़ों के अनुसार, आंध्र प्रदेश में प्रति व्यक्ति सालाना खर्च ₹620 है।
➤ वहीं, CMIE के सर्वे के मुताबिक तेलंगाना में यह खर्च ₹1,623 प्रति व्यक्ति सालाना है।

उत्तर प्रदेश इस लिस्ट में सबसे नीचे है, जहां प्रति व्यक्ति सालाना खर्च ₹75 और ₹49 है। अन्य राज्यों में जहां ज्यादा खर्च होता है, उनमें केरल (₹486), हिमाचल प्रदेश (₹457), पंजाब (₹453), तमिलनाडु (₹330) और राजस्थान (₹308) शामिल हैं। यह रिपोर्ट बताती है कि भले ही कुछ लोग शराब से दूर हों, लेकिन देश के कई हिस्सों में शराब की खपत बड़े पैमाने पर हो रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!