अमेरिका में 16 साल के भारतवंशी लड़के ने ‘गोल्डन गेट ब्रिज' से कूद कर दी जान

Edited By Updated: 15 Dec, 2022 10:44 AM

indian american teen jumps off bridge in san francisco dies

अमेरिका में  भारतीय-अमेरिकी किशोर ने सैन फ्रांसिस्को के मशहूर ‘गोल्डन गेट ब्रिज' से कथित तौर पर छलांग लगा कर जान दे दी। उसके माता-पिता...

वाशिंगटनः अमेरिका में  भारतीय-अमेरिकी किशोर ने सैन फ्रांसिस्को के मशहूर ‘गोल्डन गेट ब्रिज' से कथित तौर पर छलांग लगा कर जान दे दी। उसके माता-पिता और अमेरिकी तटरक्षक के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुल पर 16 वर्षीय लड़के की साइकिल, फोन और बस्ता मिला है। माना जा रहा है कि 12वीं कक्षा का छात्र मंगलवार शाम करीब चार बजकर 58 मिनट पर पुल से कूदा था। तटरक्षकों ने बताया कि पुल से ‘‘किसी व्यक्ति'' के कूदने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने खोज एवं बचाव अभियान चलाया।

 

लड़के के जीवित होने की संभावना बेहद कम है। समुदाय के नेता अजय जैन भूटोरिया ने बताया कि किसी भारतीय-अमेरिकी के कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश में गोल्डन ब्रिज से छलांग लगाने का यह चौथा मामला है। ‘ब्रिज रेल फाउंडेशन' के अनुसार, पिछले साल यहां से कूदकर 25 लोगों ने आत्महत्या की। 1937 में पुल के खुलने के बाद से यहां करीब दो हजार आत्महत्या के मामले सामने आए हैं।

 

राज्य सरकार 1.7 मील लंबे पुल के दोनों ओर 20 फुट चौड़ा लोहे का जाल लगाने का काम कर रही है। इसका काम इस साल जनवरी तक पूरा होना था, लेकिन यह अभी तक नहीं हो पाया है। इसकी निर्माण लागत 13.72 करोड़ डॉलर से बढ़कर करीब 38.66 करोड़ डॉलर हो गई है। इस परियोजना का काम 2018 में शुरू हुआ था।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!