सिंगापुर में भारतीय नागरिक को ताक-झांक के जुर्म में जेल की सजा

Edited By Updated: 23 Apr, 2022 10:32 AM

indian citizen sentenced to jail for snooping in singapore

सिंगापुर में   भारतीय नागरिक को ताक-झांक करने के दो आरोप स्वीकार करने के बाद शुक्रवार को 11 हफ्तों की जेल की सजा सुनाई गई...

सिंगापुर: सिंगापुर में   भारतीय नागरिक को ताक-झांक करने के दो आरोप स्वीकार करने के बाद शुक्रवार को 11 हफ्तों की जेल की सजा सुनाई गई। ‘टुडे' अखबार के अनुसार पूमलई प्रशांत (28) को आपराधिक रूप से प्रवेश करने समेत चार अन्य आरोपों पर विचार करते हुए सजा सुनाई गई। उसकी कंपनी ने उसे फेयरमॉन्ट सिंगापुर होटल में एलुमीनियम के पैनल की सफाई करने का काम दिया था लेकिन उसने 16 वर्षीय अमेरिकी छात्रा का वीडियो बना लिया जो वहां महिलाओं के शौचालय का इस्तेमाल कर रही थी।

 

उसके मोबाइल फोन में तकरीबन 2,000 अन्य आपत्तिजनक वीडियो भी मिले। अपराध के वक्त पूमलई के पास काम का परमिट था। पिछले साल 11 मार्च को उसने एक अंतरराष्ट्रीय स्कूल की 16 वर्षीय छात्रा को निशाना बनाया। जब वह आठवीं मंजिल के शौचालय में जा रही थी तो उसने पूमलई को गलियारे में देखा। इसके बाद वह शौचालय में गई और इसके बाद उसने शौचालय में किसी के घुसने की आहट सुनी।

 

वह डर कर शौचालय से बाहर भाग गई और घटना की जानकारी अपनी स्कूल शिक्षिका को दी जिसमें बाद में होटल के सुरक्षाकर्मी से शिकायत की गई। इसके बाद पूमलई को हिरासत में ले लिया गया और उसने वॉशबेसिन से पानी पीने के लिए शौचालय में घुसने का दावा किया। हालांकि, बाद में उसने अनिधकृत रूप से प्रवेश करने और लड़की के दो वीडियो बनाने का दोष स्वीकार कर लिया। 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!