15 दिसंबर से SBI ब्याज दरों में करने जा रही ये बड़ा बदलाव, वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा ज्यादा फायदा

Edited By Updated: 13 Dec, 2025 12:32 PM

sbi announces interest rate changes senior citizens will benefit the most

रेपो रेट में कटौती के बाद एसबीआई ने अपने टर्म डिपॉजिट (FD), MCLR और EBLR रेट्स में बदलाव किया है। 2–3 साल की अवधि वाले डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों का ब्याज 6.40% और वरिष्ठ नागरिकों का 6.90% हो गया है। वरिष्ठ नागरिकों को हर टेन्योर पर अधिक लाभ...

नेशनल डेस्क : रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद देश के प्रमुख बैंक अपनी ब्याज दरों में संशोधन कर रहे हैं। इसी कड़ी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी अपने टर्म डिपॉजिट (FD), MCLR और EBLR रेट्स में बदलाव की घोषणा की है। नई दरें 15 दिसंबर 2025 से लागू होंगी। इस कदम से ग्राहकों की बचत और लोन दोनों पर सीधा असर पड़ेगा।

FD पर बदलाव और ब्याज दरें

SBI ने 2 से 3 साल की अवधि वाले 3 करोड़ रुपए से कम के डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कमी की है। सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर 6.45% से घटाकर 6.40% कर दी गई है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.95% से घटाकर 6.90% कर दिया गया है। इसके अलावा, बैंक की स्पेशल FD, जैसे 444 दिन की अवधि वाली अमृत वृष्टि FD, पर भी ब्याज दर 6.60% से घटाकर 6.45% कर दी गई है।

सामान्य ग्राहकों के लिए अन्य अवधि वाले डिपॉजिट पर ब्याज दरें टेन्योर के हिसाब से अलग-अलग होंगी। 7 से 45 दिन की FD पर 3.05%, 46 से 179 दिन की अवधि वाली FD पर 4.90%, 180 से 210 दिन की FD पर 5.65%, और 211 दिन से एक साल से कम की FD पर 5.90% की दर से ब्याज मिलेगा। एक साल से अधिक और दो साल से कम की अवधि वाली FD पर ब्याज 6.25%, तीन से पांच साल के लिए 6.30% और पांच से दस साल की अवधि के लिए 6.05% रहेगा।

वरिष्ठ नागरिकों को विशेष लाभ

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई ने ब्याज दरें थोड़ी अधिक रखी हैं। 7 से 45 दिन की FD पर 3.55%, 46 से 179 दिन के लिए 5.40%, 180 से 210 दिन की FD पर 6.15% और 211 दिन से एक साल से कम की अवधि के लिए 6.40% ब्याज मिलेगा। एक साल से अधिक और दो साल से कम की FD पर 6.75%, तीन से पांच साल की FD पर 6.80% और पांच से दस साल की FD पर 7.05% की दर से ब्याज मिलेगा। इससे वरिष्ठ नागरिकों की बचत अधिक लाभकारी बन गई है।

MCLR और EBLR रेट में भी कमी

SBI ने अपने MCLR (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट) रेट्स में भी कटौती की है। ओवरनाइट और एक महीने के MCLR को 7.90% से घटाकर 7.85%, तीन महीने का MCLR 8.30% से घटाकर 8.25%, छह महीने का 8.65% से घटाकर 8.60%, और एक व दो साल का MCLR 8.75% से घटाकर 8.70% कर दिया गया है। वहीं, तीन साल का MCLR 8.85% से घटाकर 8.80% किया गया है।

इसके अलावा, External Benchmark Linked Rate (EBLR) को 8.15% से घटाकर 7.90% कर दिया गया है। MCLR और EBLR में यह कमी सीधे लोन दरों पर असर डालेगी, जिससे एसबीआई से लिए जाने वाले कई लोन अब सस्ते हो जाएंगे।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!