Edited By Radhika,Updated: 20 Jul, 2024 05:01 PM

इंदौर स्थित IIT में सेंट्रल स्कूल को बम से उड़ाने के लिए धमकी भरा मेल भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि 15 अगस्त को इस स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस मामले पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
नेशनल डेस्क: इंदौर स्थित IIT में सेंट्रल स्कूल को बम से उड़ाने के लिए धमकी भरा मेल भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि 15 अगस्त को इस स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस मामले पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि ये मेल शुक्रवार को भेजा गया था। इसे लेकर विद्यालय प्रबंधन ने शनिवार सुबह सिमरोल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
एसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट की ओर से शिकायत करवाई गई थी। उन्हें यह मेल पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के नाम पर बने आईडी से मिला है। इस मामले पर सिमरोल पुलिस थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि हमें लिखित शिकायत मिली है और हमारी टीम इस मामले की जांच कर रही है।