एक्शन मोड में आया Instagram, फुल टाइट होगी टीनएजर्स के अकाउंट की सेफ्टी, लॉन्च किया ये स्पेशल फीचर

Edited By Updated: 26 Jul, 2025 04:54 PM

instagram came into action mode launched this special feature

भारत में युवा यूज़र्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Meta ने इंस्टाग्राम में कई बड़े बदलाव किए हैं। अब टीनएजर्स के लिए DM से जुड़ी नई सुरक्षा सुविधाएँ जोड़ी गई हैं, ताकि वे ऑनलाइन सुरक्षित रह सकें।

नेशनल डेस्क: भारत में युवा यूज़र्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Meta ने इंस्टाग्राम में कई बड़े बदलाव किए हैं। अब टीनएजर्स के लिए DM से जुड़ी नई सुरक्षा सुविधाएँ जोड़ी गई हैं, ताकि वे ऑनलाइन सुरक्षित रह सकें।

DM में दिखेगी सुरक्षा टिप-

अब अगर कोई किशोर किसी से डायरेक्ट चैट शुरू करता हैया फिर दोनों यूज़र्स एक-दूसरे को फॉलो करते हों, तो इंस्टाग्राम एक 'सुरक्षा टिप' (Safety Tip) दिखाएगा। यह टिप यूज़र को सामने वाले की प्रोफाइल को ध्यान से जाँचने की सलाह देगी और उन्हें सतर्क रहने को कहेगी, ताकि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में कोई निजी जानकारी साझा न करें।

इसके अलावा इंस्टाग्राम अब चैट बॉक्स के सबसे ऊपर सामने वाले यूज़र का अकाउंट कब बनाया गया था यह जानकारी शो करेगा। इससे किशोरों को नकली या धोखेबाज़ अकाउंट को पहचानने में काफी आसानी होगी।

PunjabKesari

'ब्लॉक और रिपोर्ट' एक साथ करने की सुविधा

Meta ने अब एक नया सुविधाजनक विकल्प जोड़ा है जिससे टीनएजर्स किसी भी आपत्तिजनक यूज़र को 'ब्लॉक और रिपोर्ट' एक ही स्टेप में कर सकते हैं। पहले ये दोनों काम अलग-अलग करने पड़ते थे, जिससे युवाओं को असुविधा हो सकती थी। यह नया फीचर किशोरों को किसी भी असुविधाजनक अनुभव से जल्दी और प्रभावी तरीके से बाहर निकलने में मदद करेगा।

ये  भी पढ़ें- Rule Change: SBI क्रेडिट कार्ड, LPG, UPI... 1 अगस्त से होने जा रहे हैं ये बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा बोझ

बच्चों के अकाउंट पर अब और सख्ती

वर्तमान में 13 साल से छोटे के नाम पर उनके पेरेंट्स या मैनेजर्स द्वारा चलाए जा रहे हैं, उन्हें अब डिफ़ॉल्ट रूप से इंस्टाग्राम की सबसे सख्त सुरक्षा सेटिंग्स मिलेंगी। इनमें ये प्रमुख सेटिंग्स शामिल हैं:

  • मैसेज कंट्रोल्स पर ज़्यादा नियंत्रण।
  • गाली-गलौज या आपत्तिजनक शब्दों को रोकने के लिए "Hidden Words" फिल्टर।
  • इंस्टाग्राम फीड के टॉप पर सेफ्टी अलर्ट।

Meta ने यह भी साफ किया है कि यदि किसी भी ऐसे अकाउंट को स्वयं कोई बच्चा चला रहा पाया गया तो वह अकाउंट हटा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- X अब बताएगा लोग आपकी किस पोस्ट पर कर रहे हैं लाइक्स की बौछार, कौन सी पोस्ट है ट्रेंडिंग में?

भारत के युवा यूज़र्स पर विशेष ध्यान

भारत इंस्टाग्राम के सबसे बड़े बाज़ारों में से एक है और यही वजह है कि Meta ने टीनएजर्स की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर ये विशेष कदम उठाए हैं। जैसे-जैसे सोशल मीडिया पर युवाओं की भागीदारी बढ़ रही है ये फीचर्स भारतीय परिवारों को डिजिटल दुनिया में एक सुरक्षित और बेहतर अनुभव देने में मदद करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!