Instagram Rings Award: अब टॉप क्रिएटर्स को Instagram देगा यह बड़ा तोहफा, जानिए कौन बनेगा इस साल का सुपरस्टार?

Edited By Updated: 08 Oct, 2025 11:08 AM

instagram launches rings award

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर्स के लिए एक नया और खास अवॉर्ड प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसका नाम है ‘Rings Award’। यह कोई पारंपरिक इवेंट नहीं होगा बल्कि इसमें विजेताओं को एक अद्वितीय भौतिक इनाम (Physical Award) दिया...

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर्स के लिए एक नया और खास अवॉर्ड प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसका नाम है ‘Rings Award’। यह कोई पारंपरिक इवेंट नहीं होगा बल्कि इसमें विजेताओं को एक अद्वितीय भौतिक इनाम (Physical Award) दिया जाएगा।

क्या है 'रिंग्स अवार्ड' में खास?

इस प्रोग्राम के तहत चुने गए 25 टॉप क्रिएटर्स को फैशन डिजाइनर ग्रेस वेल्स बॉनर (Grace Wales Bonner) द्वारा विशेष रूप से डिजाइन की गई असली अंगूठियां प्रदान की जाएंगी। हालांकि इस अवॉर्ड के साथ कोई नकद इनाम नहीं दिया जाएगा। विजेताओं को अंगूठी की एक डिजिटल कॉपी भी मिलेगी जिसे वे अपने Instagram प्रोफाइल और स्टोरीज़ पर दिखा सकेंगे।

PunjabKesari

विजेताओं को एक खास सुविधा मिलेगी जिसके तहत वे अपने प्रोफाइल बैकग्राउंड के रंग को एक यूनिक ग्रेडिएंट स्टाइल में कस्टमाइज़ कर पाएंगे। इंस्टाग्राम पर इस तरह का व्यक्तिगत कस्टमाइज़ेशन पहली बार दिया जा रहा है जो एक्सक्लूसिविटी को बढ़ाता है।

PunjabKesari

कौन बन सकता है विजेता?

'Rings Award' की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए कोई तय कैटेगरी में नामांकन नहीं होगा। इंस्टाग्राम ऐसे 25 क्रिएटर्स का चयन करेगा जो अपने काम में रचनात्मकता (Creativity), मौलिकता (Uniqueness) और नवाचार (Innovation) दिखाते हैं। इंस्टाग्राम की डायरेक्टर ईवा चेन ने बताया कि चयन प्रक्रिया काफी सख्त थी क्योंकि उनका लक्ष्य ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स को चुनना था जो नई सोच लाते हैं और दर्शकों से अलग तरीके से जुड़ते हैं।

PunjabKesari

ज्यूरी में मशहूर हस्तियां और परिणाम की तारीख

इस अवॉर्ड की चयन समिति (ज्यूरी) में कई मशहूर और प्रभावशाली हस्तियां शामिल हैं जिनमें इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी, प्रसिद्ध यूट्यूबर MKBHD, डिजाइनर मार्क जैकब्स, निर्देशक स्पाइक ली, अभिनेत्री यारा शाहिदी, आर्टिस्ट कॉस, और ईवा चेन खुद शामिल हैं।

इंस्टाग्राम इस अवॉर्ड को हर साल आयोजित करने की योजना बना रहा है। इस साल के विजेताओं के नामों की घोषणा 16 अक्टूबर को की जाएगी। यह कदम दर्शाता है कि इंस्टाग्राम अब अपने प्लेटफॉर्म को अधिक व्यक्तिगत और एक्सक्लूसिव बनाने की दिशा में बढ़ रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!