Edited By Anil dev,Updated: 18 Oct, 2021 11:51 AM

लद्दाख में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चीनी सैनिकों की हलचल के बीच वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने इलाके का दौरा किया। लद्दाख पहुंचकर वायुसेना प्रमुख ने जहां तैयारियों का जायजा लिया वहीं एयरबेस पर मौजूद अधिकारियों के साथ बातचीत की।
नेशनल डेस्क: लद्दाख में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चीनी सैनिकों की हलचल के बीच वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने इलाके का दौरा किया। लद्दाख पहुंचकर वायुसेना प्रमुख ने जहां तैयारियों का जायजा लिया वहीं एयरबेस पर मौजूद अधिकारियों के साथ बातचीत की। वायुसेना प्रमुख के दौरे से 2 हफ्ते पहले ही सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे ने भी लद्दाख का दौरा किया था।
एयर चीफ मार्शल का यह पहला लद्दाख दौरा है। इसी महीने वायुसेना प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने के बाद 8 अक्तूबर को 89वें वायुसेना दिवस के मौके पर एयर चीफ मार्शल ने कहा था कि पूर्वी लद्दाख में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की मौजूदगी बढ़ गई है। हालांकि उन्होंने कहा था कि इससे वायुसेना को बहुत ज्यादा फर्क नहीं पडऩे वाला है।