iPhone का कमाल... इस खास फीचर ने पहाड़ों में फंसे शख्स की बचाई जान

Edited By Updated: 03 Jul, 2025 04:43 PM

iphone  s special feature saved the life of a person trapped in mountains

टेक्नोलॉजी एक बार फिर इंसान की जान बचाने में सहायक साबित हुई है। अमेरिका में एक 53 वर्षीय पर्वतारोही की जान Apple iPhone के एक खास फीचर की वजह से बच गई। iPhone 14 में मिलने वाले सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर की मदद से यह शख्स 10,000 फीट की ऊंचाई पर फंसे...

नेशनल डेस्क: टेक्नोलॉजी एक बार फिर इंसान की जान बचाने में सहायक साबित हुई है। अमेरिका में एक 53 वर्षीय पर्वतारोही की जान Apple iPhone के एक खास फीचर की वजह से बच गई। iPhone 14 में मिलने वाले सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर की मदद से यह शख्स 10,000 फीट की ऊंचाई पर फंसे होने के बावजूद अपने परिवार से संपर्क कर पाया।

KDVR की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पर्वतारोही कोलोराडो स्थित Snowmass Mountain से उतरते समय ग्लिसेडिंग तकनीक का इस्तेमाल कर रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह गिर पड़ा, जिससे उसकी कलाई में गंभीर चोट लग गई। चोट की वजह से वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गया और वहां न तो मोबाइल नेटवर्क था, न ही वाई-फाई कनेक्टिविटी।

ऐसे में इस व्यक्ति ने iPhone के सैटेलाइट फीचर का इस्तेमाल करते हुए अपने परिवार को मैसेज भेजा। सिग्नल के अभाव में भी सैटेलाइट के माध्यम से भेजे गए इस मैसेज के जरिए परिवार तक सूचना पहुंची। फिर समय रहते रेस्क्यू टीम को एक्टिव किया गया, जिससे उसकी जान बच गई।

Apple ने iPhone 14 और इसके बाद आने वाले सभी मॉडलों में यह फीचर उपलब्ध कराया है। यह फीचर iOS 18 के साथ आता है और तब उपयोग में आता है जब नेटवर्क या वाई-फाई नहीं होता। सैटेलाइट के ज़रिए आप आपात स्थिति में iMessage या SMS के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। हालांकि यह सुविधा अभी केवल कुछ चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!