iPhone 17: लॉन्च से पहले हुआ iPhone 17 सीरीज़ की कीमतों का खुलासा ! जानिए क्या होगा प्राइज़

Edited By Updated: 04 Aug, 2025 02:17 PM

iphone 17 prices of iphone 17 series revealed before launch know what will be

अगले महीने Apple की नई iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च होने वाली है और इस बार इसमें एक बिल्कुल नया iPhone 17 Air मॉडल भी शामिल हो सकता है। यह नया "एयर" मॉडल अब तक के सभी iPhones से पतला और हल्का होने की उम्मीद है।

नेशनल डेस्क: अगले महीने Apple की नई iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च होने वाली है और इस बार इसमें एक बिल्कुल नया iPhone 17 Air मॉडल भी शामिल हो सकता है। यह नया "एयर" मॉडल अब तक के सभी iPhones से पतला और हल्का होने की उम्मीद है। फिलहाल Apple ने अभी iPhone 17 Air की लॉन्चिंग के बारे में कोई भी आधिकारिर जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन लीक हुई रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ ही पेश किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स में आने वाले iPhones की कीमतों का भी खुलासा हो गया है, जिससे पता चलता है कि भारत के मुकाबले ये अन्य देशों में सस्ते मिलेंगे।

PunjabKesari

कब लॉन्च होगी iPhone 17 सीरीज़?

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार Apple iPhone 17 सीरीज़ सितंबर 2025 में लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज़ में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max जैसे कई मॉडल्स शामिल होंगे। एक रिपोर्ट की मानें तो यह सीरीज़ 8-10 सितंबर के बीच लॉन्च हो सकती है। इसके लॉन्च के लिए अभी कोई भी आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है।

PunjabKesari

यहां भारत से सस्ते मिलेंगे नए iPhone

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में iPhone 17 Pro की संभावित कीमत  ₹1,45,990 हो सकती है, जबकि अमेरिका में यह $1199 (लगभग ₹1,04,563) और दुबई में AED 4403 (लगभग ₹1,04,599) में उपलब्ध होगा। दूसरी ओर iPhone 17 Pro Max भारत में ₹1,64,990 में आ सकता है, जबकि अमेरिका में इसकी कीमत $1499 (लगभग ₹1,30,726) और दुबई में AED 5299 (लगभग ₹1,25,885) होगी। इस कीमत के अनुसार iPhone 17 सीरीज़ के प्रो वेरिएंट भारत की तुलना में दुबई और अमेरिका में काफी सस्ते मिलेंगे। यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि ये कीमतें लीक रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। सटीक कीमतें तो लॉन्चिंग के दौरान ही सामने आएंगी।

iPhone 17 Air की खासियतें

अगर हम iPhone 17 Air की बात करें, तो इसकी मोटाई केवल 5.5mm हो सकती है, जबकि iPhone 16 Pro की मोटाई 8.25mm है। कैमरे के मामले में इस डिवाइस में 48MP का वाइड एंगल सेंसर मिल सकता है। लीक हुए डिज़ाइन के अनुसार इस फोन में हॉरिजेंटल कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!