WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! नया सुरक्षा कवच हुआ लॉन्च, बस एक क्लिक में ऑन करें ये सेटिंग

Edited By Updated: 28 Jan, 2026 03:07 PM

good news for whatsapp users a new security shield has been launched

डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी निजी और पेशेवर जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। मोबाइल में मौजूद चैट, फोटो, डॉक्यूमेंट और निजी जानकारियां साइबर अपराधियों के निशाने पर रहती हैं। बढ़ते साइबर फ्रॉड और हैकिंग के मामलों को देखते हुए WhatsApp ने यूजर्स की...

नेशनल डेस्क: डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी निजी और पेशेवर जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। मोबाइल में मौजूद चैट, फोटो, डॉक्यूमेंट और निजी जानकारियां साइबर अपराधियों के निशाने पर रहती हैं। बढ़ते साइबर फ्रॉड और हैकिंग के मामलों को देखते हुए WhatsApp ने यूजर्स की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए Strict Account Settings नाम का नया फीचर पेश किया है। यह फीचर एक ही क्लिक में अकाउंट की सुरक्षा को पहले से कहीं ज्यादा मजबूत बना देता है।

किन यूजर्स के लिए खास है यह फीचर?
WhatsApp के अनुसार, यह नया फीचर खास तौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिन्हें साइबर हमलों का ज्यादा खतरा रहता है। इनमें पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, शोधकर्ता और सार्वजनिक जीवन से जुड़े लोग शामिल हैं। हालांकि, आम यूजर्स भी इस सेटिंग को ऑन करके अपनी निजी जानकारी और चैट्स को अतिरिक्त सुरक्षा दे सकते हैं।


Strict Account Settings कैसे करता है काम?
इस फीचर को एक्टिव करते ही WhatsApp अपने आप कई अहम सुरक्षा सेटिंग्स को चालू कर देता है।
अनजान नंबरों से आने वाली मीडिया फाइलें और अटैचमेंट अपने आप ब्लॉक हो जाती हैं।
संदिग्ध लिंक से बचाव के लिए लिंक प्रीव्यू बंद हो जाते हैं।
अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स अपने आप साइलेंट हो जाती हैं।
कंपनी का कहना है कि साइबर जासूसी और एडवांस हैकिंग में अक्सर इन्हीं तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है।


अब अलग-अलग सेटिंग बदलने की जरूरत नहीं
WhatsApp में ये सभी सुरक्षा विकल्प पहले से मौजूद थे, लेकिन यूजर्स को इन्हें अलग-अलग मेन्यू में जाकर ऑन करना पड़ता था। Strict Account Settings की मदद से अब ये सभी सेटिंग्स सिर्फ एक टैप में एक साथ चालू हो जाएंगी। इससे टेक्नोलॉजी की ज्यादा जानकारी न रखने वाले यूजर्स के लिए भी सुरक्षा आसान हो गई है।


ऐसे करें नया फीचर ऑन
यूजर्स WhatsApp खोलकर Settings > Privacy > Advanced के विकल्प में जाकर इस फीचर को एक्टिव कर सकते हैं। अगर यह विकल्प अभी दिखाई नहीं देता है, तो ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने की सलाह दी गई है। कंपनी ने बताया है कि यह फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।


पहले भी उठाए जा चुके हैं ऐसे कदम
डिजिटल सुरक्षा को लेकर WhatsApp अकेला नहीं है। इससे पहले Apple ने Lockdown Mode और Google ने Advanced Protection Mode लॉन्च किया था। इन फीचर्स में सुविधा से ज्यादा सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई थी, ताकि यूजर्स साइबर खतरों से सुरक्षित रह सकें।


क्यों जरूरी है यह नया सुरक्षा फीचर?
आज के समय में फर्जी कॉल, संदिग्ध लिंक और अनजान फाइलें साइबर अपराध का सबसे बड़ा जरिया बन चुकी हैं। ऐसे में WhatsApp का यह नया फीचर यूजर्स को डेटा चोरी, जासूसी और ऑनलाइन ठगी से बचाने में मददगार साबित हो सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी निजी चैट, फोटो और जरूरी जानकारी सुरक्षित रहे, तो WhatsApp की Strict Account Settings को जरूर ऑन करें। एक क्लिक में मिलने वाली यह सुरक्षा आज के डिजिटल दौर में हर यूजर के लिए बेहद जरूरी हो गई है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!