iPhone यूजर्स की बल्ले-बल्ले, WhatsApp ने जारी किया ऐसा फीचर जो पहले था सिर्फ एंड्रॉयड फोन में...

Edited By Updated: 26 Nov, 2025 03:56 PM

iphone users get whatsapp dual account functionality previously only on android

WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे अब वे एक ही डिवाइस पर दो WhatsApp अकाउंट चला सकेंगे। इससे पहले यह सुविधा केवल एंड्रॉयड यूजर्स को मिलती थी। नए फीचर में दोनों अकाउंट पूरी तरह अलग काम करेंगे, चैट, नोटिफिकेशन और सेटिंग्स...

नेशनल डेस्क : व्हाट्सऐप ने आखिरकार अपने आईफोन यूजर्स के लिए वह फीचर जारी करना शुरू कर दिया है, जिसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। अब आईफोन यूजर भी एक ही डिवाइस पर दो WhatsApp अकाउंट चला सकेंगे। एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं को यह सुविधा पहले से मिल रही थी, लेकिन अब iOS यूजर्स भी बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप या WhatsApp Business इंस्टॉल किए दो अकाउंट इस्तेमाल कर पाएंगे। यह फीचर फिलहाल चरणबद्ध तरीके से रिलीज हो रहा है, इसलिए सभी तक पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है।

सेटिंग में आया नया 'Account List' सेक्शन

कई iOS बीटा टेस्टर्स के फोन में WhatsApp सेटिंग्स में एक नया विकल्प 'Account List' दिखाई देने लगा है।

इस सेक्शन की मदद से यूजर:

  • अपने दूसरे मोबाइल नंबर से नया WhatsApp अकाउंट बना सकते हैं
  • पहले से किसी और डिवाइस पर चल रहे WhatsApp Business अकाउंट को लिंक कर सकते हैं
  • QR कोड स्कैन करके दूसरा अकाउंट जोड़ सकते हैं

एक बार सेटअप पूरा हो जाने के बाद दूसरे अकाउंट की सारी चैट, मीडिया और सेटिंग्स ऑटोमैटिकली सिंक होकर मुख्य डिवाइस में दिखने लगेंगी।

यह भी पढ़ें - जल्दबाजी में क्यों किया गया 'ही-मैन' धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार? जानिए इसके पीछे की असल सच्चाई

दोनों अकाउंट रहेंगे पूरी तरह अलग - बैकअप, नोटिफिकेशन और सेटिंग भी अलग

इस फीचर की खासियत यह है कि दोनों अकाउंट एक-दूसरे से बिल्कुल अलग तरह से काम करेंगे।

इसका मतलब:

  • दोनों अकाउंट का चैट बैकअप अलग रहेगा
  • नोटिफिकेशन की सेटिंग अलग-अलग सेट की जा सकेगी
  • किसी अकाउंट के मैसेज, चैट या मीडिया दूसरे अकाउंट पर असर नहीं डालेंगे
  • नोटिफिकेशन पर लेबल होगा, जिससे पता लगेगा कि संदेश किस अकाउंट पर आया है

इससे यूजर्स को पर्सनल और प्रोफेशनल चैट को अलग रखने में काफी सुविधा मिलेगी।

व्हाट्सऐप एक और उपयोगी फीचर पर भी काम कर रहा है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सऐप एक नए टूल को विकसित कर रहा है जो यूजर्स को यह समझने में मदद करेगा कि उनका अकाउंट क्यों सस्पेंड किया गया। इस फीचर के तहत यूजर को ऐप में ही एक छोटा, स्पष्ट और कारणों के साथ लिखा नोट मिलेगा, जिसमें बताया जाएगा कि किस तरह की गतिविधि ने नियमों का उल्लंघन किया।

यह भी पढ़ें - कमला पसंद पान मसाला के मालिक की बहू ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में किए कई बड़े खुलासे

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!