IPL 2026: MS DHONI इस बार फिर टीम का हिस्सा बनेंगे, CEO ने दी जानकारी

Edited By Updated: 08 Nov, 2025 12:47 AM

ipl 2026 ms dhoni will be part of the team again this time

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने पुष्टि की है कि महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2026 संस्करण में खेलेंगे। ‘क्रिकबज' ने सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) काशी विश्वनाथन के हवाले से कहा, "एमएस ने हमें बताया है कि वह अगले सत्र...

नेशनल डेस्क: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने पुष्टि की है कि महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2026 संस्करण में खेलेंगे। ‘क्रिकबज' ने सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) काशी विश्वनाथन के हवाले से कहा, "एमएस ने हमें बताया है कि वह अगले सत्र में खेलेंगे।"

रिपोर्ट के अनुसार, विश्वनाथन ने कहा है कि धोनी आगामी सत्र के लिए फ्रेंचाइजी की योजनाओं में करीबी तौर पर शामिल हैं। धोनी ने पिछले साल सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व किया था, हालांकि पांच बार की चैंपियन टीम का प्रदर्शन खराब रहा और वह तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही।

धोनी ने फ्रैंचाइजी को पांच आईपीएल खिताब (2010, 2011, 2018, 2021 और 2023) दिलाए हैं। अगर वह अगले संस्करण में खेलते हैं तो यह सीएसके के साथ उनका 17वां और आईपीएल में कुल 19वां सत्र होगा। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!