IND vs ENG: 11 साल बाद मैनचेस्टर में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की होगी वापसी

Edited By Updated: 17 Jul, 2025 11:33 AM

jadeja returns to manchester after 11 years india break winless streak

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से 27 जुलाई तक इंग्लैंड के मैनचेस्टर शहर में खेला जाएगा। यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि टीम इंडिया इस मैदान पर अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। ऐसे में भारतीय टीम...

नेशनल डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से 27 जुलाई तक इंग्लैंड के मैनचेस्टर शहर में खेला जाएगा। यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि टीम इंडिया इस मैदान पर अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। ऐसे में भारतीय टीम इस बार इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

11 साल बाद मैनचेस्टर में खेलेंगे रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक बार फिर मैनचेस्टर की पिच पर नजर आएंगे। जडेजा ने आखिरी बार इस मैदान पर 2014 में टेस्ट मैच खेला था। उस समय भारतीय टीम की कप्तानी एमएस धोनी कर रहे थे और टीम को इंग्लैंड से पारी और 54 रन की करारी हार झेलनी पड़ी थी। साल 2014 के उस मुकाबले में जडेजा का प्रदर्शन भी फीका रहा था। उन्होंने पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे और दूसरी पारी में सिर्फ 4 रन बना सके थे। गेंदबाजी में भी उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला था। अब 11 साल बाद जडेजा फिर उसी मैदान पर वापसी कर रहे हैं और इस बार फैंस को उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

मैनचेस्टर में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन एक बार भी जीत नसीब नहीं हुई है। इनमें से 4 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है जबकि बाकी 5 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। यह मैदान भारत के लिए अब तक बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुआ है।
 

 

लॉर्ड्स में हार के बाद टीम इंडिया पर दबाव

सीरीज का पिछला टेस्ट मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद अब भारत सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है। मैनचेस्टर टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेगी लेकिन यह रास्ता आसान नहीं होने वाला है।

शुभमन गिल पर टिकी हैं उम्मीदें

इस सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने 400 से ज्यादा रन बनाए थे जिसमें उनका एक दोहरा शतक भी शामिल है। उस मैच में भारत ने एजबेस्टन में अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की थी। अब फैंस को उम्मीद है कि गिल की कप्तानी में मैनचेस्टर का सूखा भी खत्म होगा। हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट में गिल का प्रदर्शन थोड़ा निराशाजनक रहा लेकिन वह एक मैच से कमजोर नहीं माने जा सकते। उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों में मैच पलटने की काबिलियत है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में युवा जोश

गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कभी मैनचेस्टर में टेस्ट नहीं खेला। इस बार टीम की कमान युवा कप्तान शुभमन गिल के हाथों में है जो नई सोच और रणनीति के साथ टीम को मैदान में उतार रहे हैं। इंग्लैंड की तेज पिचों पर यह युवा टीम कितना टिक पाती है यह देखना दिलचस्प होगा।

क्या इस बार टूटेगा 89 साल का सूखा?

भारत ने मैनचेस्टर में पहला टेस्ट मैच 1936 में खेला था और अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं की है। यानी 89 साल से टीम इंडिया को इस मैदान पर टेस्ट जीत का इंतजार है। ऐसे में यह मुकाबला ऐतिहासिक बन सकता है अगर टीम इंडिया इस बार जीत दर्ज करने में सफल होती है।

नज़रें जडेजा के प्रदर्शन पर

रवींद्र जडेजा ने हाल ही में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कई बार टीम को मुश्किल समय में संभाला है। मैनचेस्टर की पिच स्पिनरों को कुछ मदद दे सकती है, ऐसे में जडेजा का अनुभव टीम के काम आ सकता है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह इस बार बेहतर प्रदर्शन कर 2014 की यादों को पीछे छोड़ देंगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!