Edited By Mansa Devi,Updated: 29 Sep, 2025 01:04 PM

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के यात्रियों के लिए अब हवाई यात्रा के तीन बड़े विकल्प तैयार हो रहे हैं। पहले केवल इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर निर्भरता थी, लेकिन अब गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट और 30 अक्टूबर को...
नेशनल डेस्क: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के यात्रियों के लिए अब हवाई यात्रा के तीन बड़े विकल्प तैयार हो रहे हैं। पहले केवल इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर निर्भरता थी, लेकिन अब गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट और 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने वाले जेवर (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के शुरू होने से यात्रियों के पास बेहतर विकल्प मौजूद होंगे।
इन तीनों एयरपोर्ट्स में से यात्रियों के लिए कौन सा बेहतर होगा, यह एयर ट्रैवल के खर्च, सुविधा, क्षमता और कनेक्टिविटी पर निर्भर करता है।
यात्री अनुभव: दूर रहने वालों के लिए हिंडन-जेवर वरदान
IGI एयरपोर्ट की भीड़ और दूरी से परेशान NCR के यात्रियों के लिए हिंडन और जेवर एयरपोर्ट बड़ी राहत लेकर आए हैं।
➤ गाजियाबाद के रहने वाले मृत्युंजय हाल्दार बताते हैं कि पहले IGI से गाजियाबाद पहुँचना थकाऊ और महंगा था, लेकिन हिंडन एयरपोर्ट ने यह दूरी 40 किमी तक कम कर दी।
➤ इसी तरह, जेवर एयरपोर्ट के शुरू होने से न केवल नोएडा और ग्रेटर नोएडा, बल्कि दिल्ली से सटे पूर्वी इलाके और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों का समय और खर्च दोनों बचेगा।
आंकड़ों में तुलना: IGI सबसे बड़ा, लेकिन क्षमता बढ़ा रहे जेवर
क्षमता और अंतर्राष्ट्रीय सुविधाओं के मामले में IGI एयरपोर्ट अभी भी सबसे आगे है, लेकिन जेवर एयरपोर्ट भविष्य की बड़ी योजनाओं के साथ तैयार हो रहा है।
एयरपोर्ट वार्षिक यात्री क्षमता (लगभग) दैनिक यात्री क्षमता (लगभग) रनवे की संख्या मुख्य एयरलाइंस और उड़ानें
IGI एयरपोर्ट 7.9 करोड़ (2024-25 के अनुसार) 2 लाख से अधिक 4 70+ अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें
हिंडन एयरपोर्ट 84,000 600 1 (वायु सेना के साथ साझा) लो-कॉस्ट घरेलू उड़ानें (UDAN योजना)
जेवर (नोएडा) पहले चरण में 1.2 करोड़ (लक्ष्य: 7 करोड़) प्रारंभिक चरण में 3,330 2 (भविष्य में 3) 37 घरेलू और 31 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की संभावना
खर्च के मामले में कौन बेहतर: UDF शून्य है हिंडन में
यात्रियों पर लगने वाला यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) भी एयरपोर्ट के चुनाव में अहम भूमिका निभाता है।
➤ हिंडन एयरपोर्ट: यहाँ UDF शून्य है। यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है, जिससे यह सबसे सस्ता विकल्प है।
➤ IGI एयरपोर्ट: यहाँ UDF शुल्क इकोनॉमी और बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए अलग-अलग हैं (जैसे इकोनॉमी डिपार्चर पर ₹650 और अराइवल पर ₹275)।
➤ जेवर (नोएडा) एयरपोर्ट: यहाँ UDF शुल्क ₹210 से ₹980 तक तय किया गया है।