Jio Payments: अब बैंक में रखे एक्स्ट्रा पैसे से भी होगी कमाई, ये Bank लेकर आया नया फीचर....

Edited By Updated: 23 Sep, 2025 02:37 PM

jio payments bank  bank accounts  jio payments new feature savings pro

Jio Payments बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया और स्मार्ट तरीका पेश किया है जिससे वे अपने बैंक खाते में पड़ी अतिरिक्त राशि को आसानी से निवेश कर सकते हैं। इस नई सुविधा के तहत, अब उपयोगकर्ता अपने अकाउंट में मौजूद फालतू पैसे को Automatically Mutual...

नेशनल डेस्क: Jio Payments बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया और स्मार्ट तरीका पेश किया है जिससे वे अपने बैंक खाते में पड़ी अतिरिक्त राशि को आसानी से निवेश कर सकते हैं। इस नई सुविधा के तहत, अब उपयोगकर्ता अपने अकाउंट में मौजूद फालतू पैसे को Automatically Mutual Funds में लगा सकते हैं और बिना किसी परेशानी के अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं। यह सुविधा जियोफाइनेंस ऐप में उपलब्ध है, जो बचत खाते को एक स्मार्ट निवेश प्लेटफॉर्म में बदल देती है।

Savings Pro नामक यह फीचर खासतौर पर उन खाताधारकों के लिए है जो बिना किसी झंझट के अपने फालतू पैसे से बेहतर रिटर्न हासिल करना चाहते हैं। इस सुविधा का लाभ jiofinance app के माध्यम से लिया जा सकता है, जिससे ग्राहक आसानी से अपने पैसे को Mutual Funds के growth plan में स्वचालित रूप से निवेश कर सकते हैं।

निवेश की सीमाएं और निकासी की सुविधा
इस नए फीचर के तहत ग्राहक अपने खाते में एक न्यूनतम बैलेंस लिमिट तय करेंगे, जो ₹5,000 से शुरू होती है। इस सीमा से अधिक जमा राशि अपने आप  Mutual Funds में निवेश हो जाएगी। दैनिक निवेश की अधिकतम सीमा ₹1.50 लाख तक निर्धारित की गई है, जिससे बड़ी रकम का भी निवेश सहजता से किया जा सके। जरूरत पड़ने पर ग्राहक अपने निवेश का 90% हिस्सा तुरंत निकाल सकते हैं, लेकिन निकासी की सीमा ₹50,000 तक सीमित है। यदि इससे अधिक राशि निकालनी हो तो म्यूचुअल फंड की सामान्य सेटलमेंट प्रक्रिया लागू होगी।

रिटर्न्स और मार्केट रिस्क
इस सुविधा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें न तो किसी प्रकार का एंट्री या एग्जिट चार्ज लिया जाएगा और न ही कोई लॉक-इन पीरियड होगा, जिससे निवेश में पूर्ण लचीलापन मिलता है। कंपनी के अनुसार, इस तरह के निवेश ने पिछले दो वर्षों में औसतन 6.5% तक का सालाना रिटर्न दिया है, हालांकि बाजार की अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए रिटर्न में उतार-चढ़ाव संभव है।

जियो पेमेंट्स बैंक के MD और CEO विनोद ईश्वरन का कहना है कि Savings Pro सुविधा ग्राहकों को उनके बचत खाते में पड़े पैसों से कमाई करने का आसान और डिजिटल तरीका प्रदान करती है। यह पूरी तरह से ऐप आधारित है, जिससे ग्राहक न केवल निवेश कर सकते हैं बल्कि रिटर्न की निगरानी भी सहजता से कर पाएंगे।
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!