Zomato में चीफ ऑफ स्टाफ के लिए जॉब ओपनिंग, सैलरी नहीं, उलटे देने होंगे 20 लाख रुपए

Edited By Updated: 21 Nov, 2024 09:24 AM

job opening for chief of staff in zomato no salary

Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ने चीफ ऑफ स्टाफ के लिए एक अनोखी जॉब ओपनिंग घोषित की, जिसमें पहले साल सैलरी नहीं मिलेगी। इसके बजाय, उम्मीदवार को 20 लाख रुपये चैरिटी "फीडिंग इंडिया" को दान करने होंगे। इस पद में रणनीतिक निर्णयों में सक्रिय भागीदारी और...

नेशनल डेस्क: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक अनोखी जॉब ओपनिंग की घोषणा की है, जिसमें नए चीफ ऑफ स्टाफ को पहले साल में सैलरी नहीं मिलेगी। इसके बजाय, चयनित उम्मीदवार को 20 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। यह कदम Zomato द्वारा चैरिटी को दान देने की दिशा में उठाया गया है। दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस अनोखी नौकरी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो व्यक्ति इस पद के लिए आवेदन करेगा, उसे पहले साल सैलरी नहीं मिलेगी। इसके बदले, उम्मीदवार को 20 लाख रुपये की रकम गैर-लाभकारी संगठन 'फीडिंग इंडिया' को दान करनी होगी। यह कदम कंपनी के सामाजिक दायित्व के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है। 

क्या है चीफ ऑफ स्टाफ का काम?
दीपिंदर गोयल ने यह भी बताया कि यह नौकरी पारंपरिक पदों से बिल्कुल अलग होगी। चीफ ऑफ स्टाफ को कंपनी की रणनीतिक और संचालन संबंधी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल होना होगा। इस पोस्ट में व्यक्ति को Zomato की उच्च-स्तरीय निर्णय प्रक्रिया को समझने और लागू करने का मौका मिलेगा। हालांकि, गोयल ने यह भी स्पष्ट किया कि यह पद ज़्यादातर लोगों के लिए आकर्षक नहीं होगा, क्योंकि इसमें अधिक चुनौतियां और सीखने के अवसर होंगे।

क्या है चयन प्रक्रिया और शर्तें?  
इस नौकरी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया भी खास है। इच्छुक उम्मीदवारों को d@zomato.com पर 200 शब्दों का कवर लेटर भेजना होगा, जिसमें वे अपनी योग्यताओं और इस पद के लिए अपनी उत्सुकता के बारे में बताएंगे। चयनित उम्मीदवार को Zomato की ओर से 50 लाख रुपये सालाना सैलरी दी जाएगी, और कंपनी उस उम्मीदवार के द्वारा चुने गए चैरिटी को उतनी ही राशि दान करेगी। इस जॉब पोस्टिंग से यह स्पष्ट होता है कि Zomato अपनी कार्य संस्कृति में नई दिशा देने की कोशिश कर रहा है, जिसमें सिर्फ लाभ कमाना ही उद्देश्य नहीं है, बल्कि समाज के लिए भी योगदान दिया जा रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!