Edited By seema,Updated: 09 Jan, 2023 11:57 AM

केरल के गृह सचिव वी वेणु, उनकी पत्नी सारदा मुरलीधरन, उनका बेटा और उनके साथ यात्रा कर रहे कुछ रिश्तेदार सोमवार को कायमकुलम में उस समय घायल हो गए जब उनकी कार की एक ट्रक से टक्कर हो गई।
नेशनल डेस्क: केरल के गृह सचिव वी वेणु, उनकी पत्नी सारदा मुरलीधरन, उनका बेटा और उनके साथ यात्रा कर रहे कुछ रिश्तेदार सोमवार को कायमकुलम में उस समय घायल हो गए जब उनकी कार की एक ट्रक से टक्कर हो गई। सारदा मुरलीधरन अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना देर रात करीब एक बजे हुई जब गृह सचिव और उनका परिवार कोच्चि से तिरुवनंतपुरम लौट रहा था।
अधिकारी ने कहा कि उनका वाहन विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया। उन्होंने कहा कि हादसे में वेणु और कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं। अधिकारी ने कहा कि गृह सचिव की नाक और पेट में चोटें आई हैं और उन्हें आंतरिक रक्तस्राव भी हुआ है। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक फिलहाल हिरासत में है। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।