फिल्म इंड्स्ट्री को लगा बड़ा झटका! KGF फेम 'कासिम चाचा' का हुआ निधन

Edited By Updated: 06 Nov, 2025 01:53 PM

kgf fame  qasim chacha  passes away

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हरीश राय का निधन हो गया है, जिससे पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर है। हरीश राय ने सुपरहिट फिल्म KGF में रॉकी के 'कासिम चाचा' का किरदार निभाकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी।

नेशनल डेस्क: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हरीश राय का निधन हो गया है, जिससे पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर है। हरीश राय ने सुपरहिट फिल्म KGF में रॉकी के 'कासिम चाचा' का किरदार निभाकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। बताया जा रहा है कि हरीश राय लंबे समय से थायरॉइड कैंसर से जूझ रहे थे, जो बाद में उनके पेट तक फैल गया था। उन्होंने बेंगलुरु के किदवई अस्पताल में अपनी आखिरी साँस ली।

इलाज में देरी बनी मौत की वजह

हरीश राय ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि आर्थिक तंगी के चलते वह समय पर अपनी सर्जरी नहीं करवा पाए, जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ती चली गई। हरीश राय ने बताया था कि उन्होंने KGF 2 की शूटिंग के दौरान भी गले पर आई सूजन को छुपाने के लिए जानबूझकर अपनी दाढ़ी बढ़ा ली थी।  हरीश राय ने 2022 में एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह तीन साल से कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्होंने फिल्मों की रिलीज़ का इंतज़ार किया क्योंकि उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे। उन्होंने मदद मांगने के लिए वीडियो भी बनाया था, लेकिन उसे पोस्ट करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।

इलाज का भारी-भरकम खर्च

हरीश राय ने मीडिया को बताया था कि उनके इलाज का खर्च बहुत ज़्यादा था। डॉक्टरों ने उन्हें 63 दिनों के हर साइकिल में तीन इंजेक्शन लगाने की सलाह दी थी, जिसमें एक इंजेक्शन की कीमत 3.55 लाख रुपये थी। यानी हर साइकिल का खर्चा लगभग 10.5 लाख रुपये था।

कैंसर के कारण ही हरीश राय ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। उन्होंने KGF से वापसी की थी, लेकिन बीमारी के बढ़ने के बाद वह फिर इंडस्ट्री से दूर हो गए थे। कैंसर के कारण उनका शरीर बहुत कमजोर और पतला हो गया था और उनके पेट में पानी भर गया था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!