Kids School Uniforms Harmful: भारत में बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म्स सबसे खतरनाक, कपड़ों में हो रहा NPE जैसे जहरीले केमिकल्स का इस्तेमाल

Edited By Updated: 21 Nov, 2025 11:28 AM

kids school uniforms harmful uniforms harmful toxic chemical fabric

भारत में लाखों बच्चे हर दिन स्कूल यूनिफॉर्म्स पहनते हैं, जिनमें ज्यादातर पॉलीएस्टर फैब्रिक इस्तेमाल होता है। यह फैब्रिक पेट्रोलियम से बनता है और इसे चमकदार, स्टेनप्रूफ या झुर्रियों-मुक्त बनाने के लिए कई रासायनिक पदार्थ मिलाए जाते हैं। ये केमिकल्स...

नई दिल्ली: भारत में लाखों बच्चे हर दिन स्कूल यूनिफॉर्म्स पहनते हैं, जिनमें ज्यादातर पॉलीएस्टर फैब्रिक इस्तेमाल होता है। यह फैब्रिक पेट्रोलियम से बनता है और इसे चमकदार, स्टेनप्रूफ या झुर्रियों-मुक्त बनाने के लिए कई रासायनिक पदार्थ मिलाए जाते हैं। ये केमिकल्स बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकते हैं।

स्कूल यूनिफॉर्म्स में खतरनाक केमिकल्स

दुनिया में नियम और भारत की स्थिति

यूरोप, कनाडा, जापान, फ्रांस और न्यूजीलैंड जैसे देशों में इन केमिकल्स पर कठोर प्रतिबंध या बैन है। लेकिन भारत में 2025 के अध्ययन के अनुसार, हर तीसरे यूनिफॉर्म में अभी भी NPE जैसे जहरीले केमिकल्स पाए जाते हैं। साथ ही, टेक्सटाइल हब के पास की नदियों में भी यह प्रदूषण देखा गया।

क्यों नहीं सामने आते मामले?

ये केमिकल्स धीरे-धीरे असर डालते हैं, यानी  slow poison की तरह। जैसे धूम्रपान या ज्यादा मीठा खाना धीरे-धीरे नुकसान करता है। यूरोप ने दशकों की रिसर्च के बाद इन्हें प्रतिबंधित किया, जबकि भारत अभी पीछे है।

अभिभावक क्या कर सकते हैं

  • नए यूनिफॉर्म को 2-3 बार धोकर पहनाएं

  • “स्टेनप्रूफ”, “झुर्रियों-मुक्त” या “ईज़ी-केयर” टैग से बचें

  • 100% कॉटन, हैंडलूम, या OEKO-TEX / GOTS प्रमाणित फैब्रिक चुनें

  • PVC लोगो प्रिंट से बचें → कढ़ाई या स्टिच्ड बैज चुनें

सस्ते यूनिफॉर्म से आज कुछ रुपये बच सकते हैं, लेकिन स्वास्थ्य समस्याएं, डॉक्टर बिल और प्रदूषित नदियों के रूप में इसका छिपा हुआ खर्च कल सामने आता है। रोकथाम हमेशा इलाज से सस्ती होती है।

मिशन: हर बच्चे के लिए सुरक्षित यूनिफॉर्म — “Prathi cloth tag chadavali — Na India”
साथ मिलकर बच्चों के लिए सुरक्षित और हानिरहित स्कूल यूनिफॉर्म की मांग की जा सकती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!