एक दिन में आपके व्हीकल के कितने चालान हो सकते हैं, जान ट्रैफिक रूल

Edited By Updated: 12 Sep, 2025 11:29 PM

know how many times a challan can be issued in a day

देश में जनसंख्या के साथ-साथ सड़कों पर वाहनों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। हर कोई जल्दबाज़ी में है-किसी को ऑफिस पहुंचना है, किसी को स्कूल या व्यवसाय के लिए निकलना है। इसी भागदौड़ में लोग ट्रैफिक नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं।

नेशनल डेस्क: देश में जनसंख्या के साथ-साथ सड़कों पर वाहनों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। हर कोई जल्दबाज़ी में है- किसी को ऑफिस पहुंचना है, किसी को स्कूल या व्यवसाय के लिए निकलना है। इसी भागदौड़ में लोग ट्रैफिक नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं। कई बार लोग जानबूझकर नियम तोड़ते हैं, तो कुछ लोगों को यह तक नहीं पता होता कि नियम तोड़ने पर चालान कितना लग सकता है, या यह कि एक ही दिन में कितनी बार चालान कट सकता है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी जरूरी जानकारी।

क्या एक दिन में सिर्फ एक बार चालान कट सकता है?

अक्सर लोग मानते हैं कि अगर एक बार चालान कट गया तो उसी दिन दोबारा चालान नहीं कटेगा। लेकिन यह धारणा गलत है। मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicles Act) के अनुसार, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कौन सा नियम तोड़ा है। कुछ नियम ऐसे हैं, जिनके उल्लंघन पर हर बार चालान कट सकता है, जबकि कुछ मामलों में एक ही दिन में एक बार चालान काटा जाता है।

इन नियमों को तोड़ने पर बार-बार कट सकता है चालान...

1. ओवरस्पीडिंग

अगर आप तय सीमा से ज्यादा गति से वाहन चलाते हैं, तो यह नियम का उल्लंघन है। इस नियम को तोड़ने पर हर बार चालान कटेगा।
उदाहरण: आपने एक बार स्पीड पार की, चालान कटा; कुछ किलोमीटर बाद फिर से स्पीड लिमिट तोड़ी, तो फिर से चालान बनेगा।

2. रेड लाइट जंप करना

ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर हर बार चालान हो सकता है। अगर आपने एक चौराहे पर रेड लाइट जंप की और फिर अगले चौराहे पर भी यही गलती की, तो दोनों बार अलग-अलग चालान कटेंगे।

3. गलत साइड में गाड़ी चलाना

गलत दिशा में वाहन चलाना एक गंभीर नियम उल्लंघन है। यह हादसों का कारण बन सकता है और हर बार इस गलती पर चालान बन सकता है।

किन मामलों में एक ही दिन में एक बार कटता है चालान?

यदि आप बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे हैं, और एक बार पकड़े गए तो उस दिन फिर से इसी गलती पर चालान नहीं कटेगा।
उदाहरण: सुबह चालान कटा, तो शाम को फिर से बिना हेलमेट पकड़े जाने पर चालान नहीं बनेगा।

CCTV कैमरों से हो रहा सख्त निगरानी

अब देशभर के बड़े चौराहों और सिग्नलों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं। ऐसे में यदि आप कोई ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं, तो कैमरे में आपकी गाड़ी का नंबर रिकॉर्ड हो जाता है और कुछ ही समय में ई-चालान आपके मोबाइल पर या घर पर भेज दिया जाता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!