जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं Allu Arjun, लग्जरी कारों के हैं शौकीन

Edited By Updated: 13 Dec, 2024 04:23 PM

know how much property allu arjun owns he is fond of luxury cars

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' की जबरदस्त सफलता को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के कुछ ही दिनों में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा...

नॅशनल डेस्क। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' की जबरदस्त सफलता को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के कुछ ही दिनों में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

अल्लू अर्जुन की कुल संपत्ति (नेटवर्थ)

अल्लू अर्जुन न केवल फिल्म इंडस्ट्री में सफल अभिनेता हैं बल्कि एक साफ सुथरे बिजनेसमैन भी हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 460 करोड़ रुपये है जैसा कि जीक्यू की रिपोर्ट में बताया गया है। वह 'अल्लू-कोनिडेला' परिवार से हैं जिसकी कुल संपत्ति लगभग 6000 करोड़ रुपये है।

अल्लू अर्जुन के पास हैदराबाद में एक शानदार घर है जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा वह अपनी फिल्मों के लिए भी अच्छा खासा फीस लेते हैं।

अल्लू अर्जुन की फिल्म फीस

अल्लू अर्जुन अपनी फिल्मों के लिए लगभग 60 से 75 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं। यह रकम उनके सुपरस्टार स्टेटस को देखते हुए पूरी तरह से सही है और 'पुष्पा 2' जैसी हिट फिल्मों के बाद उनकी फीस में और भी बढ़ोतरी हो सकती है।

प्रोडक्शन हाउस और अन्य निवेश

अल्लू अर्जुन अपने प्रोडक्शन हाउस "अल्लू स्टूडियोज" से भी अच्छा पैसा कमाते हैं, जो उन्होंने 2022 में शुरू किया था। इसके अलावा उनके पास हैदराबाद के अमीरपेट में AAA मल्टीप्लेक्स भी है। वह तेलुगु और तमिल कंटेंट वाले स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 'अहा' के भी को-फाउंडर हैं जिसे उनके पिता अल्लू अरविंद चलाते हैं।

अल्लू अर्जुन हॉस्पिटैलिटी और अन्य बिजनेस सेक्टर में भी निवेश करते हैं। वह अमेरिकी स्पोर्ट्स बार और रेस्तरां सीरीज 'बफेलो वाइल्ड विंग्स' के फ्रेंचाइजी के मालिक हैं। साथ ही उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर्स हैं जिससे भी वह अपनी कमाई करते हैं।

लग्जरी कारों का शौक

अल्लू अर्जुन को लग्जरी कारों का शौक है। उनके पास रोल्स रॉयस कलिनन, हम्मर H2, और जगुआर XJL जैसी महंगी और लग्जरी गाड़ियां हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है।

इस सब के बावजूद अल्लू अर्जुन को हाल ही में हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनका नाम फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रमोशन के दौरान हुई एक घटना से जुड़ा है जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!