LIC Amrit Bal Policy: LIC की नई पॉलिसी: इंश्योरेंस के साथ मिल रहा धांसू रिटर्न, ₹2.15 लाख निवेश पर मिलेंगे ₹5.84 लाख

Edited By Updated: 25 Nov, 2025 12:21 PM

lic amrit bal policy non linked life insurance guaranteed sum assured

हर माता-पिता की प्राथमिक चिंता होती है कि उनके बच्चे का भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित रहे। इसे ध्यान में रखते हुए देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने बच्चों के लिए एक विशेष निवेश और सुरक्षा योजना पेश की है – LIC अमृत बाल पॉलिसी (LIC Amrit Bal...

नेशनल डेस्क:  हर माता-पिता की प्राथमिक चिंता होती है कि उनके बच्चे का भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित रहे। इसे ध्यान में रखते हुए देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने बच्चों के लिए एक विशेष निवेश और सुरक्षा योजना पेश की है – LIC अमृत बाल पॉलिसी (LIC Amrit Bal Policy)। यह योजना सिर्फ इंश्योरेंस नहीं देती, बल्कि आकर्षक रिटर्न भी सुनिश्चित करती है, जिससे माता-पिता अपनी कमाई का सही निवेश कर सकते हैं।

बच्चों के लिए खास: नॉन-लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस
LIC की यह पॉलिसी नॉन-लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जो बच्चों के भविष्य के लिए मजबूत फंड बनाने में मदद करती है। पॉलिसी के जरिए माता-पिता अपने बच्चे की पढ़ाई, शादी या अन्य जरूरतों के लिए निवेश कर सकते हैं और साथ ही जीवन बीमा सुरक्षा का लाभ भी सुनिश्चित कर सकते हैं।

उम्र और मैच्योरिटी की लचीलापन
इस योजना का लाभ उठाने के लिए बच्चे की न्यूनतम उम्र केवल 30 दिन और अधिकतम 13 वर्ष होनी चाहिए। पॉलिसी की मैच्योरिटी अवधि 18 साल से लेकर 25 साल तक चुनी जा सकती है। निवेश की न्यूनतम राशि ₹2,00,000 है, जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। आप इसे ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी माध्यम से खरीद सकते हैं।

प्रीमियम पेमेंट की सुविधा
पॉलिसी में प्रीमियम भुगतान अपनी सुविधा के अनुसार मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर किया जा सकता है। इसके अलावा, सिंगल प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम दोनों विकल्प उपलब्ध हैं, और आप चाहें तो वेवर बेनिफिट राइडर भी जोड़ सकते हैं।

गारंटीड रिटर्न और निवेश का लाभ
LIC अमृत बाल पॉलिसी में हर पॉलिसी वर्ष के अंत में 80 रुपये प्रति 1,000 बीमा राशि के हिसाब से गारंटीड सम एश्योर्ड मिलता है। उदाहरण के लिए, यदि आप न्यूनतम बीमा राशि ₹2,00,000 पर 7 साल के प्रीमियम पेमेंट टर्म के साथ निवेश करते हैं, तो सालाना प्रीमियम ₹30,775 और मासिक प्रीमियम ₹7,903 आएगा। कुल निवेश ₹2.15 लाख होगा और पॉलिसी के 25 साल के मैच्योरिटी पीरियड के अंत में कुल फंड लगभग ₹5.84 लाख तक पहुंच सकता है।

अतिरिक्त लाभ और लोन सुविधा
पॉलिसी के एक साल पूरे होने के बाद लोन सुविधा भी उपलब्ध है। इसके तहत अधिकतम लोन राशि सरेंडर वैल्यू का 90% तक हो सकती है। इसके अलावा, पॉलिसी को न्यूनतम प्रीमियम भुगतान के बाद भी सरेंडर किया जा सकता है, जिसमें अधिकतम लाभ गारंटीड या स्पेशल सरेंडर वैल्यू के हिसाब से मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन पर लिमिटेड प्रीमियम प्लान के लिए 10% और सिंगल प्रीमियम प्लान के लिए 2% की अतिरिक्त छूट भी दी जाती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!