Edited By Anu Malhotra,Updated: 03 Dec, 2025 02:36 PM

Repo Rate में लगातार नरमी से जहां लोन सस्ता होने की उम्मीद बढ़ रही है, वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट कराने वालों के लिए यह संकेत खतरे की घंटी जैसा है। विशेषज्ञ साफ कह रहे हैं कि अगर रिज़र्व बैंक फिर से ब्याज दर घटाता है, तो बैंकों की एफडी रिटर्न भी नीचे चली...
नेशनल डेस्क: Repo Rate में लगातार नरमी से जहां लोन सस्ता होने की उम्मीद बढ़ रही है, वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट कराने वालों के लिए यह संकेत खतरे की घंटी जैसा है। विशेषज्ञ साफ कह रहे हैं कि अगर रिज़र्व बैंक फिर से ब्याज दर घटाता है, तो बैंकों की एफडी रिटर्न भी नीचे चली जाएंगी। यानी जो लोग सुरक्षित और तय ब्याज वाली स्कीम में पैसा लगाना चाहते हैं, उनके लिए अब देरी भारी पड़ सकती है। इसी बीच केनरा बैंक की एक एफडी स्कीम निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प बनकर सामने आई है, जिसमें सिर्फ 2 लाख रुपये रखने पर 79,500 रुपए तक का पक्का ब्याज मिल सकता है।
केनरा बैंक दे रहा है 7.10% तक का ब्याज
सरकारी बैंक केनरा बैंक इस समय अपनी एफडी योजनाओं पर 3.25% से 7.00% तक रिटर्न ऑफर कर रहा है। बैंक में आप 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी खोल सकते हैं। विशेष रूप से 444 दिनों की स्पेशल एफडी पर:
सामान्य ग्राहकों को: 6.50%
सीनियर सिटीजन को: 7.00%
सुपर सीनियर सिटीजन को: 7.10%
एफडी में सबसे बड़ा फायदा यह है कि निवेश के समय जो ब्याज तय होता है, वह पूरा कार्यकाल में नहीं बदलता, चाहे बाजार में कितनी भी उठा-पटक हो।
5 साल की अवधि पर भी शानदार रिटर्न
पांच साल की FD में:
सामान्य ग्राहक : 6.25% ब्याज
सीनियर सिटीजन : 6.75% ब्याज
2 लाख जमा करने पर कितना मिलेगा?
सामान्य ग्राहक:
कुल राशि मैच्योरिटी पर : ₹2,72,708
इसमें ब्याज : ₹72,708
सीनियर सिटीजन:
कुल राशि मैच्योरिटी पर : ₹2,79,500
इसमें ब्याज : ₹79,500
इस तरह बिना किसी जोखिम के निर्धारित समय पर निश्चित आय मिल जाती है, जो एफडी को सेफ निवेश पसंद करने वालों के लिए एक मजबूत विकल्प बनाती है।