24 घंटे में करीब 17 करोड़ का नुकसान, कई बेजुबानों की मौत... बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही

Edited By Updated: 02 Sep, 2025 09:04 PM

loss of about 17 crores in 24 hours death of many innocent creatures

सिरमौर जिले में भारी बारिश से पिछले 24 घंटों में 16 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा असर जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग पर पड़ा, जिससे पेयजल योजनाएं और सड़कें ठप हो गईं। इसके अलावा, स्कूल, घर, गौशालाएं और बिजली के ट्रांसफॉर्मर भी...

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पिछले एक हफ्ते से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछले 24 घंटों में जिले को 16 करोड़ 68 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा असर जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग पर पड़ा है।

जल आपूर्ति और सड़कें बाधित

जल शक्ति विभाग को 10 करोड़ 26 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है, क्योंकि 83 पेयजल और सिंचाई योजनाएं ठप हो गई हैं। इनमें सबसे अधिक नौहराधार में 59 योजनाएं प्रभावित हुई हैं। वहीं, लोक निर्माण विभाग की 172 सड़कें बंद हो गई थीं, जिनमें से 100 सड़कों को देर शाम तक बहाल कर दिया गया। शेष 72 सड़कों को बुधवार शाम तक खोलने का काम चल रहा है। विभाग को सड़कों के बंद होने से करीब 5 करोड़ 90 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

अन्य नुकसान

शिक्षा विभाग: तीन स्कूलों को भारी नुकसान हुआ, जिससे करीब 46 लाख रुपए का नुकसान हुआ।
बिजली विभाग: 443 ट्रांसफॉर्मर बंद हो गए, जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
निजी संपत्ति: कई कच्चे और पक्के मकानों, गौशालाओं और कम्युनिटी असेट्स को भी भारी नुकसान पहुंचा है। एक ग्रामीण की पांच बकरियां मर गईं और चार घायल हो गईं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!